नई दिल्ली: कोरोना महामारी के खिलाफ देशभर में जंग जारी है. उत्तर रेलवे भी इसी क्रम में वो हर मुमकिन कोशिश कर रही है जिससे कि इस महामारी के प्रकोप को कम किया जा सके. जोन ने यहां अब तक 325 लीटर सैनिटाइजर तैयार किया है. जबकि प्रोटेक्शन के लिए 600 मास्क भी बनाए गए हैं.
लड़ाई के लिए तैयार रेलवे
सभी डिवीजन और कारखाने पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए लगातार तैयारी कर रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामानों की आपूर्ति करने के लिए मालगाड़ियों को चलाने के अलावा, उत्तर रेलवे सेनिटाइजरों, फेस मास्कों और कवरॉल का निर्माण कर रही है. जानकारी के मुताबिक, 40 कोच आइसोलेशन वार्डों में बदल दिए गए हैं.
रेलवे कर्मचारी निभा रहे अहम भूमिका
अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे कर्मचारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं. हर स्तर पर चुनौतियों का सामना किया जा रहा है. इस बीच उत्तर रेलवे ने एक बार फिर सभी नागरिकों से अपील है कि कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में हमें सहयोग दें.