ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: उत्तर रेलवे ने एक दिन में बनाए 1004 कवरआल सूट, बनाया रिकॉर्ड - कोरोना वायरस न्यूज

कोरोना के खिलाफ इस जंग में रेलवे भी अपनी सहभागिता बखूबी तरीके से निभा रहा है. इसी बीच उत्तर रेलवे ने गुरुवार को एक ही दिन में 1004 कवरआल सूट बनाकर रिकॉर्ड बनाया है. अब तक रेलवे ने 39,856 मास्‍क, 5,400 लीटर सैनिटाइजर और 540 रेल डिब्‍बों को आइसोलेशन वार्डों में बदल दिया गया है.

northern railway made 1004 coverall suit in one day made record
उत्तर रेलवे ने एक दिन में बनाए 1004 कवरआल सूट
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:11 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रेलवे अपनी ओर से हर तरह से मदद कर रही है. इसी दिशा में उत्तर रेलवे ने गुरुवार को एक ही दिन में 1004 कवरआल सूट बनाकर रिकॉर्ड बनाया है. यहां अब तक कुल 5,475 कवरआल बना लिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल इस लड़ाई में किया जाएगा.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में उत्‍तर रेलवे के सभी मंडल और कारखाने दिन-रात अथक प्रयास कर रहे हैं. कवरआल सूट के निर्माण के अलावा उत्‍तर रेलवे के कारखाने मास्‍क, सैनिटाइजर का निर्माण करने के साथ-साथ रेल डिब्‍बों को आइसोलेशन वार्डों में बदलने का काम भी कर रहे हैं. 22 अप्रैल तक यहां 39,856 मास्‍क, 5,400 लीटर सैनिटाइजर और 540 रेल डिब्‍बों को आइसोलेशन वार्डों में बदल दिया गया है.

कुमार ने कहा कि रेलवे का प्रयास है कि इस लड़ाई में हर संभव मदद करें. रेलवे की सभी यूनिट इस दिशा में प्रयास कर रही हैं. उन्होने कहा कि इस जंग में हमारी जीत जरूर होगी.

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रेलवे अपनी ओर से हर तरह से मदद कर रही है. इसी दिशा में उत्तर रेलवे ने गुरुवार को एक ही दिन में 1004 कवरआल सूट बनाकर रिकॉर्ड बनाया है. यहां अब तक कुल 5,475 कवरआल बना लिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल इस लड़ाई में किया जाएगा.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में उत्‍तर रेलवे के सभी मंडल और कारखाने दिन-रात अथक प्रयास कर रहे हैं. कवरआल सूट के निर्माण के अलावा उत्‍तर रेलवे के कारखाने मास्‍क, सैनिटाइजर का निर्माण करने के साथ-साथ रेल डिब्‍बों को आइसोलेशन वार्डों में बदलने का काम भी कर रहे हैं. 22 अप्रैल तक यहां 39,856 मास्‍क, 5,400 लीटर सैनिटाइजर और 540 रेल डिब्‍बों को आइसोलेशन वार्डों में बदल दिया गया है.

कुमार ने कहा कि रेलवे का प्रयास है कि इस लड़ाई में हर संभव मदद करें. रेलवे की सभी यूनिट इस दिशा में प्रयास कर रही हैं. उन्होने कहा कि इस जंग में हमारी जीत जरूर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.