नई दिल्ली: उत्तर रेलवे में चीफ मेकेनिकल इंजीनियर के जिस ड्राइवर के कोरोना संक्रमित होने के संदेह से हड़कंप मचा हुआ था, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. देर शाम उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. रिपोर्ट के साथ उत्तर रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हाउस में अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.
दरअसल, उत्तर रेलवे के सीएमई अरुण अरोड़ा के ड्राइवर लल्लन सिंह में पिछले दिनों कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे. यूं तो पिछले 2 महीनों से उन्हे सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत थी, लेकिन जब 3 दिन पहले अन्य कर्मचारियों के सामने उन्होंने ये शिकायत की तो सभी ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी.
बताया गया कि लल्लन सिंह तिलक ब्रिज रेलवे कॉलोनी में रहते हैं, जो पहले ही कंटेन्मेंट जोन बनी हुई है. लिहाजा, उनके अस्पताल में जाते ही उनके संपर्क में आए कर्मचारियों को घर रहने की सलाह दी गई. हालांकि गुरुवार को ललन सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद सब को राहत है.