नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने सर्दी में कोहरे के दौरान रेल यात्रा में लगने वाले अतिरिक्त समय को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रेलवे ने 62 ट्रेनों का संचालन रद्द किया है. वहीं, 30 ट्रेनों को गंतव्य से पहले स्टेशन तक चलने (शॉर्टलिस्ट करने) और 6 ट्रेनों के फेरे कम करने का फैसला किया है. रद्द की गई ट्रेनें ज्यादातर पूर्वांचल को जाने वाली है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अन्य ट्रेनें न प्रभावित हों इसके लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहती है. इससे ट्रेनें घंटों तक लेट हो जाती हैं. सभी ट्रेन प्रभावित न हो इसके लिए अभी से कई ट्रेनों को रद्द करने और कई को गंतव्य से पहले स्टेशन तक चलने व कुछ ट्रेनों का फेरा काम करने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, कोहरे के कारण एक ट्रेन प्रभावित होती है तो उसके पीछे चल रही अन्य ट्रेनें भी लेट हो जाती हैं. इससे रेलवे का समय से ट्रेनों का संचालन बहुत ज्यादा प्रभावित होता है. रूट पर कुछ ट्रेन कम होने से समस्या कम होगी.
- ये भी पढ़ें: नमो भारत ट्रेन में सफर करने के लिए आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर मिलेगी वन टिकट बुकिंग की सुविधा, समय की होगी बचत
सुरक्षित ट्रेन संचालन की अन्य तैयारियां भी की जा रही: कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित संचालन करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेनों में जल्द फोग सेफ डिवाइस लगाई जाएगी. जिससे दूर से ही सिग्नल दिखाई देंगे और हादसे का खतरा कम होगा. साथ ही जहां पर कोहरा होगा वहां पर ट्रेनों की गति कम रखी जाएगी. डेटोनेटर का प्रयोग किया जाएगा. सिग्नल पर पीले और कल रंग की स्ट्रिप्स लगाई जाएगी, जिससे दूर से ही सिग्नल दिखाई दें.