ETV Bharat / state

Delhi Unlock: दिल्ली के लिए दोबारा शुरू हो रहीं ट्रेनें, देखिए Time Table

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 4:23 PM IST

दिल्ली (delhi) में दूसरे राज्यों से आकर काम करने वाले लोगों (workers) की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है. बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे (North Railway) ने बीते दो दिनों में 80 ट्रेनों के चलाने का एलान किया है.

दोबारा शुरू हो रही ट्रेनें
दोबारा शुरू हो रही ट्रेनें

नई दिल्ली: राजधानी समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना की रफ्तार धीमी (Low Corona Rate) होते ही अनलॉक (unlock) की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं. दिल्ली में दूसरे राज्यों से आकर काम करने वाले लोगों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है. इन्हीं लोगों के लिए रेलवे, उन गाड़ियों को दोबारा चला रही है, जिन्हें पहले ऑक्युपेंसी कम होने के चलते रद्द कर दिया गया था.


बीते दो दिन में 80 गाड़ियों का एलान

बढ़ती डिमांड को देखते हुए उत्तर रेलवे (North Railway) ने बीते दो दिन में 80 गाड़ियों का एलान किया है. इनमें चेन्नई, देहरादून, अंबाला, श्रीगंगानगर, बरेली, गोरखपुर और काठगोदाम जैसी जगहों से आने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं.

नई दिल्ली: राजधानी समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना की रफ्तार धीमी (Low Corona Rate) होते ही अनलॉक (unlock) की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं. दिल्ली में दूसरे राज्यों से आकर काम करने वाले लोगों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है. इन्हीं लोगों के लिए रेलवे, उन गाड़ियों को दोबारा चला रही है, जिन्हें पहले ऑक्युपेंसी कम होने के चलते रद्द कर दिया गया था.


बीते दो दिन में 80 गाड़ियों का एलान

बढ़ती डिमांड को देखते हुए उत्तर रेलवे (North Railway) ने बीते दो दिन में 80 गाड़ियों का एलान किया है. इनमें चेन्नई, देहरादून, अंबाला, श्रीगंगानगर, बरेली, गोरखपुर और काठगोदाम जैसी जगहों से आने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं.

list
सूची
list
सूची
list
सूची

ये भी पढ़ें-Delhi unlock: आने वाली ट्रेनों में बढ़ी संख्या, यात्रियों की लापरवाही जस की तस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.