ETV Bharat / state

'North MCD का बजट निगम की विफलता, अधिकारियों ने पेश किया कागजी बजट' - नॉर्थएमसीडी में एडिशनल कमिश्नर द्वारा पेश बजट

North MCD में एडिशनल कमिश्नर द्वारा पेश किया गया बजट पूर्ण रूप से कागजी है. राजस्व एकत्रित करने में भी निगम विफल रहा है. यही नहीं निगम दिल्ली की जनता को भी सुविधा देने में नाकाम रहा. ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने भाजपा शासित निगम पर जमकर निशाना साधा.

North MCD's budget corporation's failure,  Nothing at the ground level
कांग्रेस नेता ने बजट को कागजी बताया
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 6:32 PM IST

नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए North MCD का बजट पेश हो चुका है.जिसे एडिशनल कमिश्नर स्वाति शर्मा ने पेश किया था. आगामी वित्तीय वर्ष के बजट पर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने भाजपा शासित निगम पर जमकर निशाना साधा. इस बजट को पूर्ण रूप से कागजी बजट करार दिया. कहा कि इस बार के बजट में कुछ भी नहीं है. सिर्फ और सिर्फ कागज काले करने का काम किया गया है. पिछले वर्ष निगम की जितनी आय होनी चाहिए थी उसे भी निगम प्राप्त नहीं कर पाया.

कांग्रेस नेता ने बजट को कागजी बताया

भाजपा शासन व्यवस्था की प्रणाली चरमरा चुकी

इस वर्ष निगम को वित्तीय संकट से निकालने के लिए 3000 करोड़ से ज्यादा का ऋण लेने की बात यह दर्शाती है कि निगम में अधिकारी और भाजपा शासन व्यवस्था की प्रणाली किस तरह चरमरा चुकी है. भाजपा की शासन व्यवस्था में निगम ना तो अपना राजस्व बढ़ा पाया और ना ही दिल्ली की जनता को सुविधा दे पाया. इस खराब आर्थिक स्थिति में भी North MCD ने South MCD से किराए के रूप में जो राशि लेनी है. उसे इस बार के बजट में शून्य कर दिया जो सवालों के घेरे में हैं.



निगम को चलाने के लिए लोन लेना पड़ रहा


कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने North MCD के बजट को पूरी तरीके से कागजी बजट बताया. आज निगम की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि निगम को चलाने के लिए लोन लेना पड़ रहा है. जो निगम में भाजपा की असफलता का सूचक है.

नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए North MCD का बजट पेश हो चुका है.जिसे एडिशनल कमिश्नर स्वाति शर्मा ने पेश किया था. आगामी वित्तीय वर्ष के बजट पर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने भाजपा शासित निगम पर जमकर निशाना साधा. इस बजट को पूर्ण रूप से कागजी बजट करार दिया. कहा कि इस बार के बजट में कुछ भी नहीं है. सिर्फ और सिर्फ कागज काले करने का काम किया गया है. पिछले वर्ष निगम की जितनी आय होनी चाहिए थी उसे भी निगम प्राप्त नहीं कर पाया.

कांग्रेस नेता ने बजट को कागजी बताया

भाजपा शासन व्यवस्था की प्रणाली चरमरा चुकी

इस वर्ष निगम को वित्तीय संकट से निकालने के लिए 3000 करोड़ से ज्यादा का ऋण लेने की बात यह दर्शाती है कि निगम में अधिकारी और भाजपा शासन व्यवस्था की प्रणाली किस तरह चरमरा चुकी है. भाजपा की शासन व्यवस्था में निगम ना तो अपना राजस्व बढ़ा पाया और ना ही दिल्ली की जनता को सुविधा दे पाया. इस खराब आर्थिक स्थिति में भी North MCD ने South MCD से किराए के रूप में जो राशि लेनी है. उसे इस बार के बजट में शून्य कर दिया जो सवालों के घेरे में हैं.



निगम को चलाने के लिए लोन लेना पड़ रहा


कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने North MCD के बजट को पूरी तरीके से कागजी बजट बताया. आज निगम की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि निगम को चलाने के लिए लोन लेना पड़ रहा है. जो निगम में भाजपा की असफलता का सूचक है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.