नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में कल देर शाम एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पीएम अनाधिकृत कॉलोनी आवास अधिकार योजना की विस्तृत जानकारी नॉर्थ एमसीडी के सभी पार्षदों को दी गई. इस विशेष कार्यक्रम में डीडीए के अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने नॉर्थ एमसीडी के पार्षदों को इस योजना के बारे में तमाम जरूरी जानकारी दी. इस बैठक की अध्यक्षता नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने स्वयं की. बैठक के दौरान आयोजित की गई इस कार्यशाला में निगम पार्षदों को पीएम उदय योजना के बारे में जरूरी जानकारी दी गई.
वार्डों में लगाए जाएंगे विशेष कैंंप
पीएम उदय योजना के तहत नॉर्थ एमसीडी डीडीए के साथ मिलकर जल्दी ही अपने सभी वार्ड में विशेष कैंप लगाने जा रही है. जिसके माध्यम से अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रही जनता को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया जाएगा. साथ ही नॉर्थ एमसीडी इस विशेष कार्यक्रम के दौरान अनाधिकृत कॉलोनी में रह रही जनता को हाउस टैक्स भरने के प्रति प्रेरित भी करेगी. इस विशेष कैंप के दौरान हर वार्ड के निगम पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्र में लगने वाले कैंप में मौजूद रहेंगे और वह स्थानीय लोगों की मदद कागजी कार्रवाई को पूरा करने में करेंगे.
मिलेगा संपत्ति का मालिकाना हक
विशेष कैंप के दौरान ना सिर्फ लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया जाएगा, बल्कि नॉर्थ एमसीडी संपत्ति कर को लेकर अलग से कैंप भी लगाएगी और अनाधिकृत कालोनी में रह रहे लोगों को एमनेस्टी स्कीम के तहत संपत्ति कर भरने के लिए जागरूक भी करेगी.