ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD के मेयर ने कहा- निगम के स्कूल दिल्ली सरकार के स्कूल से अच्छे - आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज

AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के आरोपों का नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने जवाब दिया है. दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने मिड डे मील को लेकर भाजपा शासित एमसीडी पर निशाना साधा था.

north mcd mayor raja Iqbal singh counterattack on aap spokesperson saurabh bhardwaj delhi school mid day meal
नॉर्थ एमसीडी के मेयर का सौरभ भारद्वाज पर पलटवार
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 12:15 PM IST

नई दिल्लीः मिड डे मील को लेकर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के द्वारा भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि निगम अपने स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों के प्रति गंभीर और संवेदनशील है. छात्रों तक सभी प्रकार की सुविधाएं भलीभांति तरीके से पहुंचे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

मेयर ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा कुछ तकनीकी पेंच फंसाए जाने के कारण अभी तक निगम के विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को मिड डे मील के तहत सुविधा नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर लगातार दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री और संबंधित अधिकारी से बात भी की जा रही है, ताकि जल्दी ही समस्या का समाधान निकले और बच्चों को मिड डे मील के तहत राशन की सुविधा उपलब्ध हो सके.

नॉर्थ एमसीडी के मेयर का सौरभ भारद्वाज पर पलटवार

ये भी पढ़ेंः- AAP का आरोप: स्कूली बच्चों को सूखा राशन नहीं दे रही नॉर्थ एमसीडी

शिक्षकों के कम अनुपात को लेकर मेयर ने कहा कि निगम जल्दी कॉन्ट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. डीएसएसबी से आए शिक्षकों को जल्द ही नियुक्त करके शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निगम के विद्यालयों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, बल्कि निगम के विद्यालय दिल्ली सरकार के विद्यालयों के मुकाबले बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- व्यापारियों के बाद अब डॉक्टर्स को लूटने की तैयारी में EDMC: सौरभ भारद्वाज

दरअसल, बुधवार को AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने स्कूली बच्चों को सूखा राशन न देने के मुद्दे पर निगम पर सवाल खड़े किए. सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि दिल्ली सरकार और निगम के स्कूलों में छोटे बच्चों को मिड-डे मील दिया जाता है. कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार ने सूखा राशन देने का फैसला किया है.

नई दिल्लीः मिड डे मील को लेकर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के द्वारा भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि निगम अपने स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों के प्रति गंभीर और संवेदनशील है. छात्रों तक सभी प्रकार की सुविधाएं भलीभांति तरीके से पहुंचे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

मेयर ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा कुछ तकनीकी पेंच फंसाए जाने के कारण अभी तक निगम के विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को मिड डे मील के तहत सुविधा नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर लगातार दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री और संबंधित अधिकारी से बात भी की जा रही है, ताकि जल्दी ही समस्या का समाधान निकले और बच्चों को मिड डे मील के तहत राशन की सुविधा उपलब्ध हो सके.

नॉर्थ एमसीडी के मेयर का सौरभ भारद्वाज पर पलटवार

ये भी पढ़ेंः- AAP का आरोप: स्कूली बच्चों को सूखा राशन नहीं दे रही नॉर्थ एमसीडी

शिक्षकों के कम अनुपात को लेकर मेयर ने कहा कि निगम जल्दी कॉन्ट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. डीएसएसबी से आए शिक्षकों को जल्द ही नियुक्त करके शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निगम के विद्यालयों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, बल्कि निगम के विद्यालय दिल्ली सरकार के विद्यालयों के मुकाबले बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- व्यापारियों के बाद अब डॉक्टर्स को लूटने की तैयारी में EDMC: सौरभ भारद्वाज

दरअसल, बुधवार को AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने स्कूली बच्चों को सूखा राशन न देने के मुद्दे पर निगम पर सवाल खड़े किए. सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि दिल्ली सरकार और निगम के स्कूलों में छोटे बच्चों को मिड-डे मील दिया जाता है. कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार ने सूखा राशन देने का फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.