नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने आज कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त संजय गोयल व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मेयर जयप्रकाश ने बताया कि बैठक के दौरान सभी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की गई.
बढ़ाए जाएं बेड
मेयर जय प्रकाश ने बताया कि अधिकारियों को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदू राव कोविड अस्पताल में 150-200 बेड और जल्द से जल्द बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम मरीज़ों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार से भी निवेदन किया कि वो उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदू राव कोविड अस्पताल में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में तेजी लाएं. बैठक के दौरान महापौर जय प्रकाश ने अधिकारियों से कहा कि करोना संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना.
जांच केंद्रों का किया निरीक्षण
अधिकारियों के साथ बैठक के बाद महापौर जय प्रकाश ने स्थिति का जायज़ा लेने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी जांच केन्द्रों का निरीक्षण किया. मेयर जय प्रकाश ने नागरिकों से मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करने व बार-बार हाथ धोने और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम कुछ सावधानियों से कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोक सकते हैं.