नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी ने दिल्लीवासियों को 14 दिन की चुनौती का चैलेंज दिया है. प्रतियोगिता में लोगों को छह गतिविधियों में भाग लेना होगा. इसमें मोबाइल और टेबलेट के साथ ही कई इनाम जीतने का मौका मिलेगा. ये प्रतियोगिता एक मार्च से 14 मार्च तक चलेगी. वहीं इस मुहिम को लेकर ईटीवी भारत की पहल पर नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने भी इसमें भागीदारी की है.
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 14 दिन का चैलेंज
वर्तमान समय में उत्तरी दिल्ली नगर निगम भले ही आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही हो. लेकिन नागरिकों की सुविधा के लिए निगम लगातार नई योजनाएं शुरू कर रही है. इसी बीच अब नॉर्थ एमसीडी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर एक नई योजना की शुरुआत की है. जिससे नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र को न सिर्फ स्वच्छ बनाया जा सके बल्कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भी निगम की रैंकिंग को सुधारा जा सके. नॉर्थ एमसीडी ने इस योजना से स्वच्छता सर्वेक्षण में जनता की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया है .
जनता को अपने साथ जोड़ेगी योजना
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी ने जनता को अपने साथ जोड़ने के लिए जो योजना शुरू की है. उसे 14-डे चैलेंज की संज्ञा दी गई है. इसमें नागरिक सोशल मीडिया के माध्यम से भाग लेकर न सिर्फ स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शामिल हो सकते हैं बल्कि नॉर्थ एमसीडी द्वारा शुरू किए गए चैलेंज में भाग लेकर मोबाइल फोन और कई इनाम भी जीत सकते हैं.
क्या है योजना?
- इसमें भाग लेकर जनता को अपने साथ जोड़ेगी नॉर्थ एमसीडी
- प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में हो सकते हैं शामिल
- एक मार्च से शुरू होने वाली प्रतियोगिता करोल बाग जोन में हुई शुरू
- करोल बाग के प्रमुख मार्केटों में शुरू हुई प्रतियोगिता
- हस्ताक्षर कैंपेन चलाकर योजना से जोड़ने का प्रयास
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रैंकिंग सुधारना भी निगम का लक्ष्य
- अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेकर जीत सकते हैं मोबाइल और अन्य इनाम
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने करोल बाग जोन में नॉर्थ एमसीडी द्वारा आयोजित किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर नागरिकों की सहभागिता को बढ़ाने के लिए खुद 14 दिन के चैलेंज में भाग लिया है. इस पूरे चैलेंज में छह अलग-अलग गतिविधियां शुरू की गई है. जिनमें नागरिक भाग लेकर कई इनाम की जीत सकते हैं.
मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत के माध्यम से नागरिकों से अनुरोध भी किया है कि वह इन गतिविधियों के तहत अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालकर नॉर्थ एमसीडी को टैग कर इस योजना में शामिल हो और ढेर सारे प्राइस जीते.
14 डे-चैलेंज चैलेंज की 6 गतिविधियां निम्न है
नॉर्थ एमसीडी के द्वारा शुरू किए गए 14 दिन की चुनौती कार्यक्रम में 6 अलग-अलग गतिविधियों को शामिल किया गया है. उनमें पहली गतिविधि घर के कचरे को गीले ओर सूखे कचरे में अलग-अलग करना है. दूसरी गतिविधि गीले कूड़े को घर पर ही खाद में परिवर्तित करना है.
तीसरी गतिविधि 14 दिन तक प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है. यानी कि बाजार जाते वक्त प्लास्टिक के थैले के उपयोग की बजाय कपड़े के थैले का उपयोग करना है. चौथी गतिविधि प्लास्टिक को रिसाइकल करना है.
पांचवी गतिविधि में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत नॉर्थ एमसीडी द्वारा वॉल पेंट की गई खूबसूरत दीवारों के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना है. छठी गतिविधि एक प्लांट को अडॉप्ट करने की है और उसकी देखभाल करने की भी है. जिसके साथ सेल्फी लेकर अपलोड करनी होगी.
इन गतिविधियों में 14 दिन तक भाग लेकर लोग अपनी सेल्फी और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करें और नॉर्थ एमसीडी को उसमें टैग भी करें. जिसके बाद जिसने भी इस सभी गतिविधियों को सबसे अच्छे तरीके से किया होगा उसके पास मोबाइल फोन के साथ-साथ कई अन्य प्राइसेस भी जीतने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे, जानिए खास बातें
निगम ने शुरू किया हस्ताक्षर कैंपेन
नॉर्थ एमसीडी ने करोलबाग क्षेत्र में आने वाले अपनी सभी बड़ी मार्केट में विशेष तौर पर इस कार्यक्रम के मद्देनजर हस्ताक्षर कैंपियन की भी शुरुआत की है. जहां लोग अपना हस्ताक्षर कर कर इस पूरे कैंपियन से जुड़ रहे हैं.
पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना
नॉर्थ एमसीडी इस कार्यक्रम को चलाकर अपने क्षेत्र में रहने वाली जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी कर रही है. ताकि लोग अपने घर में ही गीले कूड़े से खाद बनाकर ना सिर्फ उसका प्रयोग कर सकें बल्कि प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया के प्रति भी जागरूक हो और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचें.
मुहिम में भाग लेकर शामिल होने की अपील
नॉर्थ एमसीडी ने अपने क्षेत्र की जनता की सहभागिता को स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में बढ़ाने और निगम की रैंकिंग को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सुधारने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है. जिसके तहत लोगों को इस 14 दिन की चुनौती के साथ जोड़ा जा रहा है.
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने भी लोगों से इस पूरी मुहिम में भाग लेकर 14-डे चैलेंज में सम्मिलित होने की अपील की है. साथ ही इस चैलेंज में भाग लेकर लोग मोबाइल फोन ओर टेबलेट के साथ-साथ कई ईनाम भी जीत सकते हैं.
करोल बाग जोन में आने वाली सभी मार्केट के अंदर नॉर्थ एमसीडी के द्वारा 14 दिन की चुनौती के कार्यक्रम को चलाया जा रहा है और ऐसे में लोग भी अब अपनी दिलचस्पी दिखा कर भाग लेने लगे हैं. साथ ही इस पूरे कार्यक्रम को लेकर करोल बाग जोन की सभी मार्केट में हस्ताक्षर कैंपियन भी निगम द्वारा चलाया जा रहा है.