नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम मोतियाबिंद से मुक्ति के लिए उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में जगह-जगह कैंप लगाकर ना सिर्फ अब लोगों को केवल जागरूक करेगी. बल्कि मोतियाबिंद का इलाज भी मुफ्त में करेगी.
इसके लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम लोगों के घर-घर जाएगी और मरीजों की पहचान भी करेगी. इस पूरे कार्य को करने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम डीबीसी कर्मचारियों की सहायता लेने वाला है. साथ ही साथ हर एक वार्ड में उत्तरी दिल्ली नगर निगम कैंप लगाएगा. जहां पर लोग मोतियाबिंद की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसके बाद निगम के अस्पतालों में निशुल्क मोतियाबिंद का इलाज लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.
एनडीएमसी में नेता सदन तिलक राज कटारिया ने बताया कि निगम स्थाई समिति के अंदर इस प्रस्ताव को पहले ही पारित कर चुकी है. जिसके बाद अब डीबीसी कर्मचारियों को डाटा एकत्रित करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं.
डीबीसी कर्मचारी लोगों के घर जाकर निगम की इस योजना के बारे में ना सिर्फ जानकारी देंगे बल्कि जिन लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत है उन्हें स्वास्थ्य जांच शिविर तक लाने के लिए पंजीकरण भी डीबीसी कर्मचारी ही करेंगे.
कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने क्षेत्र के अंदर रहने वाली गरीब जनता को मुफ्त मोतियाबिंद इलाज की सुविधा देने जा रही है. जिसके लिए बकायदा प्रस्ताव भी पारित कर लिया गया है और अब डीबीसी कर्मचारियों के द्वारा निगम डाटा एकत्रित करने का काम कर रही है. जिससे कि पता लगेगा कि उनके क्षेत्र में कितने ऐसे लोग हैं जो मोतियाबिंद की बीमारी से ग्रसित है. जिसके बाद निगम मुफ्त में इन सभी लोगों का इलाज करवाएगी.