नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी कर सूचित किया गया है कि HCL Corporation Private Ltd. द्वारा HCL Cylothon 2023 का आयोजन 19 मार्च 2023 को किया जाएगा. आयोजन सुबह 5 बजे डीएलएफ पार्किंग सैक्टर 18 नोएडा से शुरू होगा. फिर नर्सरी तिराहा, अटटा अण्डरपास, कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा से एलीवेटेड के ऊपर होते हुए सैक्टर 60 से यू-टर्न लेकर वापस एलीवेटेड के ऊपर होते हुए अटटा अण्डरपास से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यू-टर्न लेकर डीएलएफ पार्किंग तक जायेगा. आयोजन के दौरान आवश्यकता पड़ने पर यातायात डायवर्जन भी किया गया है.
यातायात एडवाइजरी:
- चिल्ला रेड लाईट, DND की ओर से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड होकर जाने वाला यातायात एक्सप्रेसवे पर गंदा नाला से आगे Left मुड़कर सेक्टर-37 से सेक्टर-71 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा Expressway पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर एलीवेटेड होकर जाने वाला यातायात महामाया fly over से सैक्टर-37, सिटी सेंटर, सेक्टर-71 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा होकर एलीवेटेड से जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा से Left मुड़कर एलीवेटेड के नीचे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- NTPC से एलीवेटेड चढकर सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे होकर गिझौड चौक से सेक्टर-57 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- सेक्टर 57/58/59 की ओर से शॉपरिक्स तिराहा से बांये मुडकर सैक्टर 60 होकर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे बने यू-टर्न से गिझौड चौक से होशियारपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- NH-24, सेक्टर 62 की ओर से सेक्टर 60 होकर एलीवेटेड से जाने वाला यातायात सेक्टर 60 अण्डरपास से सेक्टर-71 होते हुए सिटी सेंटर, सेक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- DS ग्रुप, सेक्टर-70 की ओर से आकर एलीवेटेड होकर सेक्टर 18 की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 67, सेक्टर 60 से Left मुड़कर सेक्टर 71, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- सेक्टर 71 की ओर से आकर एलीवेटेड होकर सैक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात सर्विस रोड से एलीवेटेड के नीचे होकर गिझौड चौक से LEFT/RIGHT मुड़कर होशियारपुर/सेक्टर 57 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- सेक्टर 31/25 चौक से एलीवेटेड चढकर सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे से होकर निठारी चौकी तिराहा से Left मुड़कर शशिचौक से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- शशिचौक, सेक्टर 31/36 चौक से निठारी चौकी तिराहा से सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात शशि चौक से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
डीसीपी ट्रेफिक नोएडा अनिल कुमार यादव ने रूट डायवर्जन किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर कोई भी जानकारी हासिल कर सकते है.
ये भी पढ़ें: Bihar Utsav 2023: INA दिल्ली हाट में शुरू हुआ 15 दिवसीय बिहार उत्सव, जानिए क्या है इस बार खास?