नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गुरुवार रात दो साल से फरार चल रहे एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार देर शाम को हुई मुठभेड़ में घायल गाजियाबाद निवासी सोनू सोहेल को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. आरोपी के पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी पर लूट और चोरी के 12 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर दस हजार का इनाम घोषित था.
एडीसीपी का बयान: नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि गुरुवार रात सेक्टर-63 थाना पुलिस टीम बहलोलपुर अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया. इस पर बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक विपरीत दिशा में दौड़ा दी. पुलिस टीम ने बाइक सवार का पीछा करना शुरू कर दिया. अपने को घिरता देख बाइक सवार युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के पास से बरामद बाइक विजयनगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी.
10 हजार का इनामी है बदमाश: एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सोनू उर्फ सुहैल पुत्र असगर अली निवासी मिर्जापुर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद बताया. सोनू के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर पता चला कि उसे पर लूट और चोरी के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पकड़ा गया आरोपी लूट व चोरी के मामले में थाना सेक्टर 63 पुलिस से करीब 2 वर्षों से वांछित चल रहा था. लगातार फरार चलने के कारण कमिश्नरेट पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने 98.890 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ 4 तस्कर को किया गिरफ्तार