ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा : युवक को पुलिस से हेलमेट पर सवाल करना पड़ा भारी, गली-गलौच के साथ की जमकर पिटाई - Police thrashed youth for asking about helmet

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. ताजा मामले में एक युवक का पुलिस से सवाल पूछना भारी पड़ गया. आरोप है कि युवक ने बाइक सवार दो पुलिस वालों से हेलमेट के बारे में पूछ लिया, जिस पर पुलिस वाले नाराज हो गए और युवक के साथ मारपीट की. इस मामले में युवक ने अब पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस का क्रूर चेहरा देखने को मिला, जहां एक युवक को बाइक पर जा रहे दो पुलिस वालों से हेलमेट को लेकर सवाल पूछना भारी पड़ गया. उसने बाइक पर जा रहे पुलिसकर्मियों से कहा कि क्या आपके लिए हेलमेट लगाने की आवश्यकता नहीं है. बस इतना कहते ही पुलिस वाले आग बबूला हो गए, जिसके बाद उन्होंने युवक का मोबाइल छीन लिया और थाने आकर मोबाइल लेने की बात कही. जब युवक थाने पहुंचा तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई.

दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र का गुरुवार का है, जहां पर बाइक पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों को एक युवक ने हेलमेट लगाने के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि जब सभी हेलमेट लगाते हैं, तो आपने हेलमेट क्यों नहीं लगाया ? इतना सुनते ही पुलिस वाले आग बबूला हो गए और उन्होंने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. युवक के मुंह पर जोरदार घूंसा मारा, जिससे वह घायल हो गया. जब पुलिसकर्मी जाने लगे तो युवक उनकी वीडियो बनाने लगा. यह बात पुलिसकर्मियों को नागवार गुजरी और उन्होंने युवक का मोबाइल छीन लिया और कहा कि थाने में आकर मोबाइल ले जाना.

युवक ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
युवक ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

इसे भी पढ़ें: अंडा देने में देर हुई तो गुस्से से लाल हुए दरोगा साहब! दुकानदार को पीटा, दो दरोगा-सिपाही सस्पेंड

हल्द्वानी निवासी पीड़ित रवि का पुलिस वालों से हेलमेट के बारे में पूछना भारी पड़ गया. पुलिस वाले उसका मोबाइल ले गए जिसके बाद में थाने पहुंचा तो पुलिस वालों ने उसको हथकड़ी लगा दी और उसे गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. थाने के अंदर का पुलिस वालों के साथ उसका एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस वालों से माफी मांगते हुए कह रहा कि गलती हो गई, अब मुझे माफ कर दीजिए. अब मैं कभी नहीं पूछूंगा कि हेलमेट क्यों नहीं लगाया.

इसके बाद भी पुलिस वालों ने शांति भंग की धाराओं में युवक को जेल भेज दिया. जिसके बाद युवक ने अपनी जमानत कराई और घर पहुंचा. वहीं अब युवक के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की है. उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: सामने आई नोएडा पुलिस की गुंडागर्दी, सड़क पर साइड नहीं दी तो बाइक सवार को पीटा

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस का क्रूर चेहरा देखने को मिला, जहां एक युवक को बाइक पर जा रहे दो पुलिस वालों से हेलमेट को लेकर सवाल पूछना भारी पड़ गया. उसने बाइक पर जा रहे पुलिसकर्मियों से कहा कि क्या आपके लिए हेलमेट लगाने की आवश्यकता नहीं है. बस इतना कहते ही पुलिस वाले आग बबूला हो गए, जिसके बाद उन्होंने युवक का मोबाइल छीन लिया और थाने आकर मोबाइल लेने की बात कही. जब युवक थाने पहुंचा तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई.

दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र का गुरुवार का है, जहां पर बाइक पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों को एक युवक ने हेलमेट लगाने के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि जब सभी हेलमेट लगाते हैं, तो आपने हेलमेट क्यों नहीं लगाया ? इतना सुनते ही पुलिस वाले आग बबूला हो गए और उन्होंने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. युवक के मुंह पर जोरदार घूंसा मारा, जिससे वह घायल हो गया. जब पुलिसकर्मी जाने लगे तो युवक उनकी वीडियो बनाने लगा. यह बात पुलिसकर्मियों को नागवार गुजरी और उन्होंने युवक का मोबाइल छीन लिया और कहा कि थाने में आकर मोबाइल ले जाना.

युवक ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
युवक ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

इसे भी पढ़ें: अंडा देने में देर हुई तो गुस्से से लाल हुए दरोगा साहब! दुकानदार को पीटा, दो दरोगा-सिपाही सस्पेंड

हल्द्वानी निवासी पीड़ित रवि का पुलिस वालों से हेलमेट के बारे में पूछना भारी पड़ गया. पुलिस वाले उसका मोबाइल ले गए जिसके बाद में थाने पहुंचा तो पुलिस वालों ने उसको हथकड़ी लगा दी और उसे गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. थाने के अंदर का पुलिस वालों के साथ उसका एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस वालों से माफी मांगते हुए कह रहा कि गलती हो गई, अब मुझे माफ कर दीजिए. अब मैं कभी नहीं पूछूंगा कि हेलमेट क्यों नहीं लगाया.

इसके बाद भी पुलिस वालों ने शांति भंग की धाराओं में युवक को जेल भेज दिया. जिसके बाद युवक ने अपनी जमानत कराई और घर पहुंचा. वहीं अब युवक के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की है. उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: सामने आई नोएडा पुलिस की गुंडागर्दी, सड़क पर साइड नहीं दी तो बाइक सवार को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.