नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया, जिसमें पुलिस ने 36 घंटे के अंदर एक तीन साल की लापता बच्ची को सकुशल बरामद किया है. दरअसल, बच्ची के माता-पिता भुट्टा बेचने का काम करते हैं. बच्ची शनिवार को खेलते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक से गायब हो गई थी. परिजनों ने बेटी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की और सोमवार को थाना क्षेत्र से ही बच्ची को बरामद किया गया है. बच्ची को तलाशने में पुलिस ने करीब साढ़े तीन सौ से अधिक CCTV कैमरे को चेक किया.
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि छिजारसी तिराहे से त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन वर्ष की बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद तीन वर्ष की बच्ची के माता-पिता अत्यन्त गरीब परिवार से हैं, जो एसजेएम कट पर अपनी रेडी लगाकर भुट्टा भुनकर अपने परिवार की आजिविका को चलाते हैं. पीड़ित पिता सोहन लाल ने थाने आकर सूचना दी कि एस.जे.एम कट पर खेलते हुये उसकी पुत्री अंशिका कहीं गायब हो गई है. पुलिस ने जांच शुरू की और एस.जे.एम कट से दिल्ली तक और एज.जे.एम कट से गाजियाबाद तक हाईवे के सभी सीसीटीवी कैमरो को चेक किया.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः सिटी फॉरेस्ट से मिली 5 साल की लापता बच्ची की लाश, आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्ची खेलते-खेलते गाजियाबाद की तरफ चली गई है, जिसके बाद वह रास्ता भटक गई और रोने लगी. वहां कुछ लोगों ने उसके परिवार के बारे में पुछा जो वह नहीं बता पाई. फिर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान नोएडा पुलिस को गाजियाबाद पुलिस से जानकारी मिली कि उन्होंने बच्ची को बरामद कर लिया है, जिसके बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें: घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हुई नाबालिग दस्तयाब, जानें मामला