नई दिल्ली/नोएडाः कोविड-19 महामारी को लेकर लॉकडाउन किया गया है. साथ ही धारा 144 भी लागू की गई है. जिन जगहों पर कोरोना वायरस से लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. इसी क्रम में रमजान का महीना भी शुरू हो गया है और प्रशासन नमाज को लेकर एहतियात बरत रहा है.
हॉटस्पॉट एरिया में लोग घरों की छतों और मस्जिदों में नमाज न अता करें और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो, इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी करने का काम किया जा रहा है. यह निगरानी एक जगह नहीं बल्कि पूरे जिले में टीम बना कर की जा रही है.
वहीं लोग झुग्गियों की गलियों और अन्य जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन रोकने के लिए भी हवाई मार्ग से निगरानी की जा रही है. ड्रोन संचालक शिवम कश्यप ने बताया कि 1 किलोमीटर की ऊंचाई से 800 मीटर के क्षेत्र में निगरानी करने की छमता रखता है. अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी पूरे जिले में जारी रहेगी.
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जिन गलियों में पुलिस का पहुंचान मुश्किल है और एक साथ सभी घरों की छतों को आकस्मिक रूप से चेक नहीं किया जा सकता, इसलिए ड्रोन के माध्यम से कम समय मे ज्यादा एरिया कवर किया जा सकता है. वहीं जिन स्थानों लोग के इकट्ठा नजर आते हैं उन पर शिकंजा कसा जाता है.