नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस रमजान और ईद को देखते हुए हाई अलर्ट पर है. वहीं किसी प्रकार का कोई माहौल न बिगड़े और शांति व्यवस्था कायम रहे, इसे लेकर डीसीपी नोएडा के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कला केंद्र में सभी धर्मों के लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई. इसमें लोगों से शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने की अपील की गई. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है और उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
नोएडा पुलिस ने की शांति व्यवस्था को लेकर बैठक: डीसीपी नोएडा हरीश चंदर के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सभी धर्मों के लोगों को बुलाया गया. साथ ही शहर के संभ्रांत व्यक्तियों को भी शामिल किया गया था. जिनसे अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की अपील की गई. साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न करने वालों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही गई. पीस कमेटी की बैठक में आए लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा.
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि वर्तमान समय में चल रहे रमजान के महीने के साथ ही आने वाले समय में अन्य त्योहार पकड़ने वाले हैं, जिसे देखते हुए यह बैठक बुलाई गई थी. साथ ही नोएडा धारा 144 पूर्व से लागू है. इस दौरान किसी भी जगह कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था किसी असामाजिक तत्वों द्वारा बिगाड़ने का काम न किया जा सके. इसे लेकर लोगों से आह्वान किया गया. वहीं, यह भी निर्देशित किया गया कि अगर किसी ने कानून व्यवस्था तोड़ा, तो उसके साथ सख्ती से पुलिस पेश आएगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
ADCP ने बच्चों को आत्म सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
नोएडा पुलिस ने बुधवार को इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को जागरूक किया. एडीसीपी महिला सुरक्षा ने स्कूल में उपस्थित महिलाओं व बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि आपके साथ कोइ भी अप्रिय घटना घटित होती है, तो तत्काल आप वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचित करे. पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है. पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही एडीसीपी महिला सुरक्षा ने बच्चों को अपने पुलिस के साथ हुए अनुभव को शेयर करने के लिये प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में एडीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर वर्णिका सिंह एवं इन्द्रप्रस्थ कालेज का स्टॉफ मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: Delhi Murder: प्रेम प्रसंग में हुई थी किशोर की हत्या, लड़की का भाई और प्रेमी गिरफ्तार