नई दिल्ली/नोएडा: नए साल के शुरू होने से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. कानून व प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को आठ अपर पुलिस आयुक्त व सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इस संबंध में बुधवार देर शाम को पुलिस कमिश्नर कार्यालय से सूची जारी की गई है.
आदेश के अनुसार, आईपीएस शैव्या गोयल को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, अपर पुलिस आयुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त पीपीएस पवन कुमार को स्टाफ ऑफिसर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर बनाया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त दीक्षा सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा, प्रवीण कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त चतुर्थ ग्रेटर नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है.
हेमंत उपाध्याय को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेंट्रल नोएडा, रमेश चंद पांडेय को सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन, सौम्या सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा तथा सौरभ श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. आदेश जारी होने के बाद सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारी ग्रहण करने का निर्देश पुलिस कमिश्नर की ओर से दिया गया है. आगामी दिनों ने कई अन्य अपर पुलिस आयुक्त के कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा.
नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अपराध और आपराधिक वारदातों को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है. जिसे ध्यान मे रखते हुए यह स्थान्तरित किए गए हैं.
- ये भी पढ़ें: नोएडा में नए साल के जश्न पर 300 पुलिसकर्मियों की नजर, भीड़ वाले एरिया में ड्रोन से निगरानी
फैमिली डिस्प्यूट रेजोल्यूशन सेंटर: दिल्ली से सटे हाइटेक सिटी गौतम बुद्धनगर जनपद में पति-पत्नी और घरेलू विवाद को सुलझाने के लिए दो नए पारिवारिक विवाद समाधान केंद्र (फैमिली डिस्प्यूट रेजोल्यूशन सेंटर) स्थापित किए जाएंगे. अभी जनपद में सिर्फ एक पारिवारिक विवाद समाधान केंद्र ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में है. केंद्र की सफलता को देखकर अब जनपद के नोएडा और सेंट्रल नोएडा जोन में भी फैमिली डिस्प्यूट रेजोल्यूशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे. अब इन दोनों जोन में भी कमिश्नरेट पुलिस विशेषज्ञों के साथ मिलकर घरेलू विवाद को लेकर पारिवारिक सदस्यों के बीच मेडिएशन कराएगी.