ETV Bharat / state

Noida Crime: नोएडा में नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत 8 गिरफ्तार - नोएडा पुलिस

ऑनलाइन डेटिंग और चैटिंग ऐप पर दोस्ती कर देश-विदेश की महिलाओं से कस्टम का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह का नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

नोएडा में नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश
नोएडा में नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:57 PM IST

नोएडा में नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरियाई गिरोह का पर्दाफाश किया है. बुधवार को साइबर पुलिस, आईटी सेल और थाना सेक्टर 20 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 8 आरोपियों को पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है. यह मूल रूप से अफ्रीका महाद्वीप के नाइजीरिया, घाना, आबिदजान देश के निवासी है. आरोपी भारत में वर्ष 2021 में पढ़ाई एवं इलाज के वीजा पर आए थे. वीजा की समय अवधि 2021 के 6 माह पश्चात समाप्त हो गई थी. समयावधि समाप्त होने के बाद भी आरोपी अपने मूल देश वापस नहीं लौटे.

गिरफ्तार आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम से भोले-भाले महिलाओंं से नंबर प्राप्त करते थे. महिलाओं से दोस्ती करने के लिए अपने आप को नेवी का कैप्टन बताते थे. फिर योजना के अनुसार महिला का पता प्राप्त कर, उनके पते पर फर्जी गिफ्ट भेजने का दिखावा करते थे. बाद उनके साथी महिला कस्टम अधिकारी बनकर महिलाओं को फोन करती थी. वह बताती थी कि आपके मित्र द्वारा भेजे गये पार्सल में भारी मात्रा में विदेशी करेंसी और जेवरात हैं, जिनका कस्टम टैक्स देना पड़ेगा. यदि आप कस्टम टैक्स पे करेंगे, तो आपका पार्सल आपको मिल जाएगा. इस प्रकार वह ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 16 वर्षीय किशोर की हत्या, न्यू उस्मानपुर के यमुना खादर में मिला शव

700 महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार: आरोपियों द्वारा सिक्किम की महिला को कस्टम अधिकारी के रूप में पेश किया जाता था. वह हिन्दी बोलना जानती थी, जिससे वह महिला मित्रों से हिन्दी में वार्ता कर ठगी करती थी. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने करीब 700 महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. ठगी से प्राप्त किए गए पैसों को विभिन्न फर्जी खातों में ट्रांसफर किया जाता था. फिलहाल पुलिस आरोपियों द्वारा ठगी करने के लिए प्रयोग में लाए गए विभिन्न खातों की जानकारी प्राप्त कर खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Drug Smuggler Arrested: क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 52 किलो गांजा और कार जब्त

नोएडा में नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरियाई गिरोह का पर्दाफाश किया है. बुधवार को साइबर पुलिस, आईटी सेल और थाना सेक्टर 20 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 8 आरोपियों को पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है. यह मूल रूप से अफ्रीका महाद्वीप के नाइजीरिया, घाना, आबिदजान देश के निवासी है. आरोपी भारत में वर्ष 2021 में पढ़ाई एवं इलाज के वीजा पर आए थे. वीजा की समय अवधि 2021 के 6 माह पश्चात समाप्त हो गई थी. समयावधि समाप्त होने के बाद भी आरोपी अपने मूल देश वापस नहीं लौटे.

गिरफ्तार आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम से भोले-भाले महिलाओंं से नंबर प्राप्त करते थे. महिलाओं से दोस्ती करने के लिए अपने आप को नेवी का कैप्टन बताते थे. फिर योजना के अनुसार महिला का पता प्राप्त कर, उनके पते पर फर्जी गिफ्ट भेजने का दिखावा करते थे. बाद उनके साथी महिला कस्टम अधिकारी बनकर महिलाओं को फोन करती थी. वह बताती थी कि आपके मित्र द्वारा भेजे गये पार्सल में भारी मात्रा में विदेशी करेंसी और जेवरात हैं, जिनका कस्टम टैक्स देना पड़ेगा. यदि आप कस्टम टैक्स पे करेंगे, तो आपका पार्सल आपको मिल जाएगा. इस प्रकार वह ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 16 वर्षीय किशोर की हत्या, न्यू उस्मानपुर के यमुना खादर में मिला शव

700 महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार: आरोपियों द्वारा सिक्किम की महिला को कस्टम अधिकारी के रूप में पेश किया जाता था. वह हिन्दी बोलना जानती थी, जिससे वह महिला मित्रों से हिन्दी में वार्ता कर ठगी करती थी. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने करीब 700 महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. ठगी से प्राप्त किए गए पैसों को विभिन्न फर्जी खातों में ट्रांसफर किया जाता था. फिलहाल पुलिस आरोपियों द्वारा ठगी करने के लिए प्रयोग में लाए गए विभिन्न खातों की जानकारी प्राप्त कर खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Drug Smuggler Arrested: क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 52 किलो गांजा और कार जब्त

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.