ETV Bharat / state

मोबाइल की दुकान का शटर काट कर चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार - delhi ncr news

नोएडा पुलिस ने मोबाइल की दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होने याकूबपुर स्थित एक मोबाइल की दुकान का शटर काट कर अंदर रखे 14 मोबाइल फ़ोन समेत अन्य चीजें चुरा ली थीं, जिन्हे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

s
s
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 5:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने मोबाइल की दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. (Theft by cutting off the shutter of a mobile shop) इन्हें सेक्टर 90 के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस ने दुकान से चोरी किए गए करीब 1 दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किया है. साथ ही दुकान से चोरी किये गए अन्य सामान और शटर काटने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.

डीसीपी सेंट्रल जोन राम बदन सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, इन्होने याकूबपुर मार्केट से ए.एस कम्युनिकेशन मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से लोहे के सब्बल से दुकान का शटर काटकर चोरी की थी. आरोपियों की पहचान विशाल और सोहेल के रूप में हुई है. इन्हें सेक्टर-45, सदरपुर और सेक्टर-90 टी प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये 14 मोबाइल फोन, 28 वायर ईअर फोन, 2 डाटा केबल, लीड आदि सामान, घटना में प्रयुक्त सब्बल व दो चाकू बरामद हुए हैं.

चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने आठ हवाला कारोबारियों को पकड़ा, दो करोड़ कैश बरामद

बता दें, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में भी ऐसा ही चोरी का मामला सामने आया था. दिल्ली के प्रेम नगर के किराड़ी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी की घटना सामने आई है. (Theft in electronic showroom) मंगलवार की रात चोरों ने मोबाइल शोरूम में घुसकर 43 मोबाइल फोन और 1 लाख 75 हजार रुपए नकद चुरा ले गए. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों का पता लगा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने मोबाइल की दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. (Theft by cutting off the shutter of a mobile shop) इन्हें सेक्टर 90 के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस ने दुकान से चोरी किए गए करीब 1 दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किया है. साथ ही दुकान से चोरी किये गए अन्य सामान और शटर काटने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.

डीसीपी सेंट्रल जोन राम बदन सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, इन्होने याकूबपुर मार्केट से ए.एस कम्युनिकेशन मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से लोहे के सब्बल से दुकान का शटर काटकर चोरी की थी. आरोपियों की पहचान विशाल और सोहेल के रूप में हुई है. इन्हें सेक्टर-45, सदरपुर और सेक्टर-90 टी प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये 14 मोबाइल फोन, 28 वायर ईअर फोन, 2 डाटा केबल, लीड आदि सामान, घटना में प्रयुक्त सब्बल व दो चाकू बरामद हुए हैं.

चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने आठ हवाला कारोबारियों को पकड़ा, दो करोड़ कैश बरामद

बता दें, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में भी ऐसा ही चोरी का मामला सामने आया था. दिल्ली के प्रेम नगर के किराड़ी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी की घटना सामने आई है. (Theft in electronic showroom) मंगलवार की रात चोरों ने मोबाइल शोरूम में घुसकर 43 मोबाइल फोन और 1 लाख 75 हजार रुपए नकद चुरा ले गए. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों का पता लगा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.