नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जेवर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से शराब से भरी दो गाड़ियों के साथ नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये शराब की तस्करी करते थे. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगह से नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 420 अवैध शराब की बोतल पुलिस ने बरामद की है. सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
जेवर पुलिस ने सूचना पर देर रात यमुना पुल से झोपा गांव के पास से कार सहित 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हाथरस निवासी पुष्पेंद्र व बिहार निवासी राहुल, अविनाश, मुकेश और राहुल को पुलिस ने 240 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है.
वहीं दूसरी कार्रवाई में जेवर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे से कार में सवार चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन शराब तस्करों में बिहार के रहने वाले दीपक, राजा कुमार, सोनू और राजकुमार है. पुलिस ने इनके पास से एक कार व 180 बोतल अवैध शराब बरामद की है. यह शराब की तस्करी कर क्षेत्र में मोटा मुनाफा कमाते थे. इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में सोशल मीडिया के माध्यम से किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार
जेवर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिन से शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके लिए पुलिस शराब तस्करों की तलाश में लगी हुई थी. बीती रात पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 240 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 180 अवैध हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में आयोजित रन फॉर हार्ट हाफ मैराथन में दौड़े केंद्रीय मंत्री वीके सिंह