नई दिल्ली/नोएडा: दो अलग-अलग थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थानों से रविवार को चार शातिर चोरों को गिरफ्तार (Noida police arrested four thieves) किया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों से थाना फेज टू पुलिस ने जहां चोरी की मोटरसाइकिल और एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चोरी के बरामद किया है. जो दुकानों और घरों को अपना निशाना बनाने का काम करते हैं.
वहीं, थाना फेज 1 पुलिस द्वारा कंपनी में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से कंपनी में चोरी किए गए सामान को पुलिस ने बरामद किया है. चारों ही आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने सभी को न्यायालय भेज दिया है.
चोरी के सामान के साथ चार चोर गिरफ्तार: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार चोरों की गिरफ्तारी और बरामदगी में पहली गिरफ्तारी और बरामद की रविवार को थाना फेस-2 सेंट्रल नोएडा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह को सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर, 12 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 411/414 आईपीसी थाना फेस 2 नोएडा पंजीकृत किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में संजय सिंह (22), गौरव सिंह (21) और प्रशांत पांडे (21) है. वहीं दूसरी गिरफ्तारी नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस द्वारा रविवार को ग्राम हरौला सेक्टर 5 नोएडा से अभियुक्त सोनू उर्फ सुट्टा पुत्र जहांगीर निवासी थाना रसणा जिला बलिया को नटकेश व कटोरी डिफ्यूजर पीतल व लकड़ी के डिब्बे तथा 500 रूपया नगद व 1 चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नली के मीडिया प्रवक्ता एडीजीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए चारों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं और इनके द्वारा मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम किया जाता है. सभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से की जा रही है. थाना फेस 2 क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी अपनी गैंग बनाकर एक साथ निकलकर वारदात को अंजाम देने का काम करते हैं.
थाना फेस वन पर पकड़ा गया आरोपी 15/16 दिसंबर को रात्रि मे कम्पनी से हुई चोरी के सम्बन्ध में कंपनी मालिक की लिखित तहरीर के आधार पर थाना पर धारा 380 आईपीसी में पंजीकृत किया गया है. बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 411 आईपीसी व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गयी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप