ETV Bharat / state

District Badar accused caught: नोएडा पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - crime in noida

नोएडा पुलिस ने जिला बदर चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 में 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था.

जिला बदर अपराधी गिरफ्तार
जिला बदर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 9:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गुंडई और दबंगई के एक आरोपी को गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर की न्यायालय द्वारा 6 जून 2023 को जिला बदर किया गया था. वहीं आरोपी न्यायालय के आदेश को ना मानते हुए जिले में भ्रमण कर रहा था, जिसे नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के आधार पर उसे न्यायालय भेज दिया गया.

जिला बदर आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार: गिरफ्तार आरोपी की पहचान असलम पुत्र शहजाद के रूप में हुई है. नोएडा पुलिस ने उसे कमल होटल के सामने सेक्टर 8 से गिरफ्तार किया है. एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसकी गुण्डई व दबंगई को देखते हुए इसके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी थी. विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध द्वारा 13 जून 2023 को धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 में 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था. उसके बावजूद आरोपी महानगरीय परीक्षेत्र की सीमा में घूम रहा था.

नोएडा में गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: अवैध रूप से गांजा लाकर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में बेचने का कारोबार करने वाले दो शातिर तस्करों को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 144 के पास से गिरफ्तार किया है. नार्कोटिक्स टीम और थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में तस्करों को पकड़ा गया है. इनके कब्जे से 15 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

ये भी पढ़ें: Drug smuggling In Delhi: ड्रग तस्करी मामले में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, एक करोड़ का MDMA ड्रग बरामद

गिरफ्तारी के संबंध में थाना सेक्टर 142 के थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा ओडिशा, बिहार सहित अन्य जगहों से चोरी छुपे गांजा लाकर कंस्ट्रक्शन एरिया, झुग्गी झोपड़ी, पीजी सहित अन्य जगहों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने का कारोबार किया जाता है. इनके द्वारा गांजा तस्करी का कारोबार कब से किया जा रहा है? किन-किन जगहों पर यह मुख्य रूप से सप्लाई करते हैं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: Crime In Noida: 60 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे थे गांजा

नई दिल्ली/नोएडा: गुंडई और दबंगई के एक आरोपी को गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर की न्यायालय द्वारा 6 जून 2023 को जिला बदर किया गया था. वहीं आरोपी न्यायालय के आदेश को ना मानते हुए जिले में भ्रमण कर रहा था, जिसे नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के आधार पर उसे न्यायालय भेज दिया गया.

जिला बदर आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार: गिरफ्तार आरोपी की पहचान असलम पुत्र शहजाद के रूप में हुई है. नोएडा पुलिस ने उसे कमल होटल के सामने सेक्टर 8 से गिरफ्तार किया है. एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसकी गुण्डई व दबंगई को देखते हुए इसके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी थी. विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध द्वारा 13 जून 2023 को धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 में 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था. उसके बावजूद आरोपी महानगरीय परीक्षेत्र की सीमा में घूम रहा था.

नोएडा में गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: अवैध रूप से गांजा लाकर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में बेचने का कारोबार करने वाले दो शातिर तस्करों को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 144 के पास से गिरफ्तार किया है. नार्कोटिक्स टीम और थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में तस्करों को पकड़ा गया है. इनके कब्जे से 15 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

ये भी पढ़ें: Drug smuggling In Delhi: ड्रग तस्करी मामले में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, एक करोड़ का MDMA ड्रग बरामद

गिरफ्तारी के संबंध में थाना सेक्टर 142 के थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा ओडिशा, बिहार सहित अन्य जगहों से चोरी छुपे गांजा लाकर कंस्ट्रक्शन एरिया, झुग्गी झोपड़ी, पीजी सहित अन्य जगहों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने का कारोबार किया जाता है. इनके द्वारा गांजा तस्करी का कारोबार कब से किया जा रहा है? किन-किन जगहों पर यह मुख्य रूप से सप्लाई करते हैं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: Crime In Noida: 60 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे थे गांजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.