ETV Bharat / state

Snatching Case in Noida: पच-पच गिरोह के दो बदमाशों समेत खरीददार गिरफ्तार , गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज - नोएडा क्राइम की ताजा खबरें

नोएडा पुलिस ने पच पच गिरोह के 2 शातिर लुटेरों समेत खरीददार को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. गिरोह का सरगना राहुल अभी हत्या के मामले में जेल में बंद है. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

पच-पच गिरोह का लूटेरा गिरफ्तार
पच-पच गिरोह का लूटेरा गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 2:39 PM IST

पच-पच गिरोह का लूटेरा गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पच-पच गिरोह के दो बदमाश और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में स्नैचिंग की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. साथ ही पुलिस ने लूट की चेन खरीदने वाले सुनार को भी दबोच लिया है. शातिरों की पहचान दीपक कुमार सिंह, रवि कुमार और नवीन कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली के नांगलोई के रहने वाला है.

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट की 6 चेन, आठ हजार नकदी, एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं आरोपी दीपक के खिलाफ महाराष्ट्र, दिल्ली और नोएडा में 20 से अधिक लूट के केस दर्ज हैं. जबकि रवि के खिलाफ 11 केस दर्ज हैं. बीते दो माह में दोनों लुटेरों ने नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में लूट की 6 वारदातों को अंजाम दिया है.

नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा: एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्त में आए लुटेरे शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. पच-पच गिरोह के बदमाश मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. हालांकि इन्हें जिस भी शहर में घटना करनी होती है, वहां वो किराए पर कमरा ले लेते हैं. पुलिस के अनुसार दोनों वर्तमान में फेज दो कोतवाली क्षेत्र के नया बास गांव में किराए का कमरा लिया हुआ था.

ये भी पढ़ें: Snatching Case in Delhi : पुलिस ने गोल्ड चेन के साथ तीन बदमाशों को दबोचा

बदमाशों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई: एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपितों के पास से बरामद चेन की कीमत करीब सात लाख रुपए है. उन्होंने ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरोह में कुल 4 सदस्य हैं. पुलिस अन्य दो बदमाशों की तलाश कर रही है. गिरोह का सरगना राहुल अभी हत्या के मामले में जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें: Online Cheating In Delhi: पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों की ठगी, वेब डिजाइनर गिरफ्तार

पच-पच गिरोह का लूटेरा गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पच-पच गिरोह के दो बदमाश और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में स्नैचिंग की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. साथ ही पुलिस ने लूट की चेन खरीदने वाले सुनार को भी दबोच लिया है. शातिरों की पहचान दीपक कुमार सिंह, रवि कुमार और नवीन कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली के नांगलोई के रहने वाला है.

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट की 6 चेन, आठ हजार नकदी, एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं आरोपी दीपक के खिलाफ महाराष्ट्र, दिल्ली और नोएडा में 20 से अधिक लूट के केस दर्ज हैं. जबकि रवि के खिलाफ 11 केस दर्ज हैं. बीते दो माह में दोनों लुटेरों ने नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में लूट की 6 वारदातों को अंजाम दिया है.

नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा: एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्त में आए लुटेरे शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. पच-पच गिरोह के बदमाश मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. हालांकि इन्हें जिस भी शहर में घटना करनी होती है, वहां वो किराए पर कमरा ले लेते हैं. पुलिस के अनुसार दोनों वर्तमान में फेज दो कोतवाली क्षेत्र के नया बास गांव में किराए का कमरा लिया हुआ था.

ये भी पढ़ें: Snatching Case in Delhi : पुलिस ने गोल्ड चेन के साथ तीन बदमाशों को दबोचा

बदमाशों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई: एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपितों के पास से बरामद चेन की कीमत करीब सात लाख रुपए है. उन्होंने ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरोह में कुल 4 सदस्य हैं. पुलिस अन्य दो बदमाशों की तलाश कर रही है. गिरोह का सरगना राहुल अभी हत्या के मामले में जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें: Online Cheating In Delhi: पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों की ठगी, वेब डिजाइनर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.