ETV Bharat / state

Noida Authority FD Fraud: प्राधिकरण के वित्त विभाग के अधिकारी पर सोमवार को गिर सकती है गाज - delhi ncr news

नोएडा प्राधिकरण से ठगी के मामले में वित्त विभाग के एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया था. प्राधिकरण को 200 करोड़ के FD फर्जीवाड़े में इस अधिकारी की मिलीभगत का शक है. तीन दिन बीत जाने पर भी अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे में अब प्रधिकरण्ड अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ के FD फर्जीवाड़े के मामले में प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने वित्त विभाग के एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में 3 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. आज उसका तीसरा दिन होने के बाद भी अब तक नोटिस का जवाब उन्हें नहीं दिया गया. ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को वित्त अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. वहीं बैंक के भी दो अधिकारियों के खिलाफ बैंक ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है, फिलहाल इन दोनों बैंक अधिकारियों को उनके काम से अलग रखा गया है. फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड मनु भोला अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. उसकी तलाश में कोलकाता गई पुलिस टीम 7 दिन बाद खाली हाथ लौट आई है.

200 करोड़ FD का मामला: आपको बता दें कि बीते पांच जुलाई को नोएडा प्राधिकरण से ठगी का मामला सामने आया था, जिसमें प्राधिकरण से FD के नाम पर 3 करोड़ 90 लाख का घोटाला हुआ था. सेक्टर-58 थाने की पुलिस मामले की जाच कर रही है . इस मामले में पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण के 3 संदिग्ध अधिकारियों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ की पर अभी तक पुलिस को प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है. इस मामले में नोएडा प्राधिकरण विभागीय जांच भी बैठा रखी है, जिसमें वर्तमान समय में वित्त विभाग के अधिकारी मनोज कुमार सिंह पर सोमवार को गाज गिरने की पूरी संभावना जताई जा रही है. इस मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है, पर गैंग का मास्टरमाइंड मनु भोला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार गैर जनपदों में दबिश देने का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Noida Authority FD Fraud: नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ की एफडी में सेंधमारी के मामले में तीन और गिरफ्तार

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि प्राधिकरण के तीन अधिकारियों से दो राउंड की पूछताछ की जा चुकी है. इसके साथ ही बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से भी पैसे के ट्रांजैक्शन, कागजात के साथ ही हस्ताक्षर के संबंध में भी पूछताछ की गई है. टीम मुख्य आरोपी मोनू भोला की गिरफ्तारी में लगी हुई है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले की जानकारी सही तरीके से निकल कर सामने आएगी. इस घटना में और कौन-कौन लोग सन लिप्त हैं, यह मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण की 200 करोड़ की FD में सेंध लगाने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ के FD फर्जीवाड़े के मामले में प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने वित्त विभाग के एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में 3 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. आज उसका तीसरा दिन होने के बाद भी अब तक नोटिस का जवाब उन्हें नहीं दिया गया. ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को वित्त अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. वहीं बैंक के भी दो अधिकारियों के खिलाफ बैंक ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है, फिलहाल इन दोनों बैंक अधिकारियों को उनके काम से अलग रखा गया है. फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड मनु भोला अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. उसकी तलाश में कोलकाता गई पुलिस टीम 7 दिन बाद खाली हाथ लौट आई है.

200 करोड़ FD का मामला: आपको बता दें कि बीते पांच जुलाई को नोएडा प्राधिकरण से ठगी का मामला सामने आया था, जिसमें प्राधिकरण से FD के नाम पर 3 करोड़ 90 लाख का घोटाला हुआ था. सेक्टर-58 थाने की पुलिस मामले की जाच कर रही है . इस मामले में पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण के 3 संदिग्ध अधिकारियों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ की पर अभी तक पुलिस को प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है. इस मामले में नोएडा प्राधिकरण विभागीय जांच भी बैठा रखी है, जिसमें वर्तमान समय में वित्त विभाग के अधिकारी मनोज कुमार सिंह पर सोमवार को गाज गिरने की पूरी संभावना जताई जा रही है. इस मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है, पर गैंग का मास्टरमाइंड मनु भोला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार गैर जनपदों में दबिश देने का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Noida Authority FD Fraud: नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ की एफडी में सेंधमारी के मामले में तीन और गिरफ्तार

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि प्राधिकरण के तीन अधिकारियों से दो राउंड की पूछताछ की जा चुकी है. इसके साथ ही बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से भी पैसे के ट्रांजैक्शन, कागजात के साथ ही हस्ताक्षर के संबंध में भी पूछताछ की गई है. टीम मुख्य आरोपी मोनू भोला की गिरफ्तारी में लगी हुई है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले की जानकारी सही तरीके से निकल कर सामने आएगी. इस घटना में और कौन-कौन लोग सन लिप्त हैं, यह मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण की 200 करोड़ की FD में सेंध लगाने वाला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.