नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को डीएलएफ मॉल के पास अवैध रूप से कब्जा किये गए जमीन पर बुलडोजर चलाया. बताया जा रहा है कि सेक्टर-18 के निकट डीएलएफ मॉल के पास अवैध रूप से कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा किया था, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है. वहीं आज नोएडा प्राधिकरण ने कब्जा किए गए जमीन पर बुलडोजर चलाकर करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा करने वालों से मुक्त कराया. इसके साथ ही वहां पर अवैध दुकानों के साथ ही पौधों की नर्सरी भी खोली गई थी.
वहीं कब्जा करने वालों ने विरोध जताते हुए कहा कि प्राधिकरण ने मनमाने तरीके से जबरदस्ती हमें हटाने का काम कर रहा है. जबकि यह जमीन हम लोगों की पुश्तैनी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट में उक्त जमीन के संबंध में मुकदमा दायर है. प्राधिकरण की इस कार्यवाही का विरोध करने वाले जमीर अवाना का कहना है कि प्राधिकरण कि इस कार्रवाई के खिलाफ हम न्यायालय जाएंगे और प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे. बिना हमें मुआवजा दिए जबरन हमें हटाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में प्रदूषण फैलाने वाले 16 गारमेंट्स यूनिट के काटे गए बिजली के कनेक्शन
बुधवार को ही दिल्ली में शाहदरा जिला के कस्तूरबा नगर में डीडीए ने सड़क की जमीन पर बने अवैध मकानों को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया है. इससे पहले 22 मई को डीडीए की तरफ से कार्रवाई की गई थी, लेकिन कोर्ट से एक हफ्ते का स्टे मिलने के बाद डीडीए ने कार्रवाई स्थगित कर दी थी. स्टे की समय सीमा समाप्त होने के बाद बुधवार सुबह एक बार फिर भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में डीडीए की टीम पहुंची और बाकी बचे मकानों, झुग्गी झोपड़ी और अवैध कब्जे को हटा दिया.
इसे भी पढ़ें: Mining Mafia Arrested: नोएडा में अवैध रूप से खनन करने वाले 8 खनन माफिया गिरफ्तार