ETV Bharat / state

गाजियाबाद के हिंडन नदी में डूबे दोनों बच्चों का सुराग नहीं, परिजनों ने स्कूल पर लगाया गंभीर आरोप - No trace found of two children drowned

अगर फीस के लिए शिवम को स्कूल से न निकला गया होता तो बच्चा अपने परिवार के पास होता, ये कहना है हिंडन नदी में डूबे शिवम के परिजनों का. घटना को हुए 24 घंटे बीत गये हैं लेकिन अब तक दोनों बच्चों का पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 3:09 PM IST

नदी डूबे दोनों बच्चों का नहीं लगा सुराग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. हिंडन नदी में दो बच्चों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया. इस घटना को हुए 24 घंटे बीत गये हैं लेकिन अब तक दोनों बच्चों का पता नहीं चल पाया है. बच्चों की खोज खबर नहीं मिलने से दोनों परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं एक बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सोमवार की सुबह बच्चा स्कूल गया था लेकिन पांच सौ रुपए बकाया फीस जमा नहीं करने पर उसे घर भेज दिया गया और परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी गई. जिससे बच्चा हिंडन नदी की तरफ चला गया और वहां से डूबने की खबर है.

नदी में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
नदी में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

स्कूल की लापरवाही ने ली जान

नंदग्राम इलाके के रहने वाला 13 साल का शिवम और 7 साल का कल्लू की तलाश जारी है. NDRF की टीम लगातार उन्हें तलाशने की कोशिश कर रही है. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. शिवम के दादा टेकचंद ने स्कूल पर आरोप लगाया है कि जब शिवम को स्कूल छोड़कर आए तो उसके बाद स्कूल ने परिवार को सूचित किए बगैर ही बच्चे को स्कूल से निकाल दिया. डर की वजह से बच्चा घर नहीं आया और हिंडन नदी की तरफ चला गया. जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया की नदी जाने के दौरान उसकी मुलाकात कल्लू से हुई दोनों एक ही बस्ती के रहने वाले हैं. इसके बाद दोनों नदी में नहाने चले गये और लौट कर वापस नहीं आए

NDRF की टीम लगातार तलाशने की कोशिश कर रही
NDRF की टीम लगातार तलाशने की कोशिश कर रही

आरोप में सच्चाई होने पर स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई
मामले में एसीपी रवि कुमार का कहना है कि NDRF की टीम लगी हुई है और बच्चों की तलाश जारी है. परिजनों के आरोप पर भी जांच की जा रही है. अगर आरोपों में सच्चाई पाई जाती है तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं बच्चों के लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीच चूका है परिवार को अनहोनी की आशंका है इतना समय बीत जाने के बाद बच्चों के जीवित होने की आशा की डोर लूटने लगी है.

यह भी पढ़ें- Delhi Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी की चेकिंग कर रहे ASI को कार ने कुचला, घटनास्थल पर मौत

यह भी पढ़ें- यमुना में चल रहा रेत के अवैध खनन का खेल, पुलिस की नाक के नीचे यमुना नदी का सीना कुरेद रहे माफिया

नदी डूबे दोनों बच्चों का नहीं लगा सुराग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. हिंडन नदी में दो बच्चों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया. इस घटना को हुए 24 घंटे बीत गये हैं लेकिन अब तक दोनों बच्चों का पता नहीं चल पाया है. बच्चों की खोज खबर नहीं मिलने से दोनों परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं एक बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सोमवार की सुबह बच्चा स्कूल गया था लेकिन पांच सौ रुपए बकाया फीस जमा नहीं करने पर उसे घर भेज दिया गया और परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी गई. जिससे बच्चा हिंडन नदी की तरफ चला गया और वहां से डूबने की खबर है.

नदी में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
नदी में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

स्कूल की लापरवाही ने ली जान

नंदग्राम इलाके के रहने वाला 13 साल का शिवम और 7 साल का कल्लू की तलाश जारी है. NDRF की टीम लगातार उन्हें तलाशने की कोशिश कर रही है. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. शिवम के दादा टेकचंद ने स्कूल पर आरोप लगाया है कि जब शिवम को स्कूल छोड़कर आए तो उसके बाद स्कूल ने परिवार को सूचित किए बगैर ही बच्चे को स्कूल से निकाल दिया. डर की वजह से बच्चा घर नहीं आया और हिंडन नदी की तरफ चला गया. जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया की नदी जाने के दौरान उसकी मुलाकात कल्लू से हुई दोनों एक ही बस्ती के रहने वाले हैं. इसके बाद दोनों नदी में नहाने चले गये और लौट कर वापस नहीं आए

NDRF की टीम लगातार तलाशने की कोशिश कर रही
NDRF की टीम लगातार तलाशने की कोशिश कर रही

आरोप में सच्चाई होने पर स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई
मामले में एसीपी रवि कुमार का कहना है कि NDRF की टीम लगी हुई है और बच्चों की तलाश जारी है. परिजनों के आरोप पर भी जांच की जा रही है. अगर आरोपों में सच्चाई पाई जाती है तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं बच्चों के लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीच चूका है परिवार को अनहोनी की आशंका है इतना समय बीत जाने के बाद बच्चों के जीवित होने की आशा की डोर लूटने लगी है.

यह भी पढ़ें- Delhi Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी की चेकिंग कर रहे ASI को कार ने कुचला, घटनास्थल पर मौत

यह भी पढ़ें- यमुना में चल रहा रेत के अवैध खनन का खेल, पुलिस की नाक के नीचे यमुना नदी का सीना कुरेद रहे माफिया

Last Updated : Sep 19, 2023, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.