नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. हिंडन नदी में दो बच्चों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया. इस घटना को हुए 24 घंटे बीत गये हैं लेकिन अब तक दोनों बच्चों का पता नहीं चल पाया है. बच्चों की खोज खबर नहीं मिलने से दोनों परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं एक बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सोमवार की सुबह बच्चा स्कूल गया था लेकिन पांच सौ रुपए बकाया फीस जमा नहीं करने पर उसे घर भेज दिया गया और परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी गई. जिससे बच्चा हिंडन नदी की तरफ चला गया और वहां से डूबने की खबर है.
स्कूल की लापरवाही ने ली जान
नंदग्राम इलाके के रहने वाला 13 साल का शिवम और 7 साल का कल्लू की तलाश जारी है. NDRF की टीम लगातार उन्हें तलाशने की कोशिश कर रही है. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. शिवम के दादा टेकचंद ने स्कूल पर आरोप लगाया है कि जब शिवम को स्कूल छोड़कर आए तो उसके बाद स्कूल ने परिवार को सूचित किए बगैर ही बच्चे को स्कूल से निकाल दिया. डर की वजह से बच्चा घर नहीं आया और हिंडन नदी की तरफ चला गया. जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया की नदी जाने के दौरान उसकी मुलाकात कल्लू से हुई दोनों एक ही बस्ती के रहने वाले हैं. इसके बाद दोनों नदी में नहाने चले गये और लौट कर वापस नहीं आए
आरोप में सच्चाई होने पर स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई
मामले में एसीपी रवि कुमार का कहना है कि NDRF की टीम लगी हुई है और बच्चों की तलाश जारी है. परिजनों के आरोप पर भी जांच की जा रही है. अगर आरोपों में सच्चाई पाई जाती है तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं बच्चों के लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीच चूका है परिवार को अनहोनी की आशंका है इतना समय बीत जाने के बाद बच्चों के जीवित होने की आशा की डोर लूटने लगी है.
यह भी पढ़ें- Delhi Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी की चेकिंग कर रहे ASI को कार ने कुचला, घटनास्थल पर मौत
यह भी पढ़ें- यमुना में चल रहा रेत के अवैध खनन का खेल, पुलिस की नाक के नीचे यमुना नदी का सीना कुरेद रहे माफिया