नई दिल्ली: दिल्ली में हुई बारिश के बाद प्रदूषण से मामूली राहत मिली है. बीते तीन दिन में एक बार फिर एक्यूआई में सुधार देखा गया है, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी भी खराब कैटेगरी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदूषण के स्तर में फिलहाल उतार चढ़ाव जारी रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई स्तर अभी भी 300 के आसपास बना हुआ है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहेगा. दिल्ली के कई इलाकों में आज हल्का कोहरा छाया हुआ है.
मौसम विभाग की मानें 6 से 9 दिसंबर को सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. 9 और 10 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 9 डिग्री तक जा सकता है. इस हफ्ते आसमान साफ रहेगा.
-
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आनंद विहार में AQI 340, अशोक विहार में 315, ITO दिल्ली में 307, जहांगीरपुरी में 332 है। pic.twitter.com/Oe8OPM30BU
">केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
आनंद विहार में AQI 340, अशोक विहार में 315, ITO दिल्ली में 307, जहांगीरपुरी में 332 है। pic.twitter.com/Oe8OPM30BUकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
आनंद विहार में AQI 340, अशोक विहार में 315, ITO दिल्ली में 307, जहांगीरपुरी में 332 है। pic.twitter.com/Oe8OPM30BU
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 310 बना हुआ है। एनसीआर के अन्य शहरों की अगर बात करें तो AQI लेवल फरीदाबाद में 217, गुरुग्राम में 243, गाजियाबाद में 230, ग्रेटर नोएडा में 275, हिसार में 169, हापुड़ में 150 बना हुआ है. एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण पहले से कम हुआ है. जबकि दिल्ली में प्रदूषण से कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें : Weather Update : दिल्ली-NCR में बढ़ा पॉल्यूशन, जानिए कैसा रहेगा आज राजधानी का मौसम ?
दिल्ली के इलाकों में एक्यूआई लेवल की स्थिति इस प्रकार है. अलीपुर में 312, एनएसआईटी द्वारका में 322, आईटीओ में 307, श्री फोर्ट में 322, मंदिर मार्ग में 301, आरके पुरम में 342, पंजाबी बाग में 328, आईजीआई एयरपोर्ट में 315, नेहरू नगर में 381, द्वारका सेक्टर 8 में 344, पटपड़गंज में 322, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 321, सोनिया विहार में 318, अशोक विहार में 315, जहांगीरपुरी में 332, रोहिणी में 321, विवेक विहार में 369, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 319, नरेला में 306, ओखला फेस टू में 323, वजीरपुर में 325, बवाना में 343, पूसा में 315, मुंडका में 342, आनंद विहार में 340, न्यू मोती बाग में 336 बनी हुई है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 200 से उपर और 300 से कम बना हुआ है. बुराड़ी क्रॉसिंग में 270, इहबास दिलशाद गार्डन में 275, श्री अरविंदो मार्ग में 296, नजफगढ़ दिल्ली में 280, जेएलएन स्टेडियम में 294, लोधी रोड में 243, आया नगर में 257, मथुरा मार्ग 258, डीटीयू दिल्ली में 251, शादीपुर दिल्ली में 216 बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में दर्ज की गई सीजन की सबसे ठंडी सुबह, जानें आज के मौसम का हाल