नई दिल्ली: राजधानी में अब कोरोना से संबंधित जानकारी छिपाना अपराध माना जायेगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन लेगी. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने लोगों से अपील की है कि एक मार्च के बाद निजामुद्दीन मरकज जाने वाले सभी लोग इसकी जानकारी अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें.
अगर कोई भी ये जानकारी छिपाता है तो उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस ये मानेगी कि उसने ये जानकारी छिपाई है.
'जरूर दें जानकारी'
प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार राजधानी में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जब कोरोना के मामलों को छिपाया गया है. खासतौर से निजामुद्दीन स्थित मरकज के मामले में इसका खुलासा हुआ है.
पुलिस ने की अपील
पुलिस बीते एक मार्च के बाद मरकज गए सभी लोगों से अपील कर रही है कि वो अपने नजदीकी थाने में जाकर इसकी जानकारी दें. ऐसा नहीं करने वालों से कोरोना फैलने का खतरा हो सकता है. अगर वो पुलिस स्टेशन जाकर जानकारी नहीं देते तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
'निजी अस्पतालों पर भी होगा एक्शन'
मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार कुछ मामलों में सामने आया है कि कोरोना से संक्रमित लोग निजी अस्पताल या नर्सिंग होम में उपचार करवा रहे हैं. वहां से इसकी जानकारी न तो स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है और न ही पुलिस को बताया जा रहा है.
उन्होंने साफ किया है कि अगर नर्सिंग होम और अस्पताल ऐसे मरीज की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस से साझा नहीं करते, तो इसे अपराध माना जाएगा. ऐसे नर्सिंग होम और अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जनता से भी मांगी जानकारी
प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने ये भी साफ किया है कि कोरोना के मरीज से संबंधित जानकारी साझा करना जनता की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो ऐसे किसी भी मरीज की जानकारी पुलिस को जरूर दें. अगर कोई इस बारे में नहीं बताता है तो ये माना जायेगा कि उसने जानकारी छिपाई है और ऐसे शख्स के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.