नई दिल्लीः कंझावला केस में लगातार हर रोज किसी ना किसी का परिवार से मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जहां एक ओर मंगलवार को किराड़ी स्थित युवती के घर उनके परिजन से मिलने भीम आर्मी के चीफ चंद्र शेखर आजाद पहुंचे थे. वहीं, दूसरी ओर बुधवार को भी लोगों का मिलने का सिलसिला जारी रहा. पहले सुबह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया परिजन से मिलने पहुंचे. उसके बाद कांग्रेस के नेता तो अब पीड़िता के घर निर्भया की मां आशा देवी भी पहुंची. (Nirbhaya mother Asha Devi reached to meet family of anjali)
उन्होंने अंजलि की मां से बात करते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में दिल्ली पुलिस की विफलता साफ तौर पर देखी जा सकती है. कहीं ना कहीं दिल्ली पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है, ठीक से जांच नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं एक मां हूं और खुद भी इस दुख को 10 साल से भोग रही हूं और देश की बेटियों के लिए आवाज उठाती रही हूं.
वहीं, उन्होंने कहा कि इस परिवार के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाए और जो मृतक अंजली की मां है, उनकी डायलिसिस तुरंत कराई जाए. उनका इलाज कराया जाए और उनके भरण पोषण का तुरंत इंतजाम किया जाए. उन्होंने इस प्रकरण को दुर्घटना से दरकिनार करते हुए शासन और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने कंझावला हिट एंड रन मामले में मृतक अंजलि के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए आज जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला. इसके जरिए मांग उठाई की भाजपा अपराधियों को बचाना बंद करे. आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक गोपाल राय ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि मामले की निष्पक्ष तौर पर जांच की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा घटना की निष्पक्ष जांच में सहयोग करने की जगह अड़चन पैदा कर रही है. क्योंकि इसमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी बच्चियों के न्याय के लिए तब भी खड़ी हुई थे जब निर्भया की हत्या की गई थी. आज हमारी बहन अंजली को न्याय दिलाने के लिए खड़े हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट कह रही है कि उस लड़की ने कोई शराब नहीं पी हुई थी. वहीं भाजपा-पुलिस एक लड़की को मृतिका की दोस्त बताकर अनाप-शनाप बयान दिलवा रही है. मृतिका की मां कह रही है कि जो लड़की गवाह बनकर आई है वह झूठी है और अंजलि की दोस्त नहीं है. यानी उस गवाह को भाजपा के लिए लाया गया है.
जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक मौजूद रहे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि जिस दरिंदगी के साथ कंझावला की घटना घटित हुई है, उसने सभी तरह की अमानवियता की हदों को पार कर दिया है. उससे भी ज्यादा दुखद बात है कि भारतीय जनता पार्टी इस घटना को लेकर निष्पक्ष तौर पर कार्रवाई में सहयोग करने की जगह अड़चन पैदा कर रही है. इसलिए वह हर तरह से लीपापोती की कोशिश कर रहे हैं.