- राजधानी में 10 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल
दस महीनों से बंद होने के बाद आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए दिल्ली में स्कूलों को खोला जाएगा. इस दौरान स्कूलों में कड़े दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. इसे लेकर ही रविवार को शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने वरिष्ठ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
- किसानों की ट्रैक्टर रैली के खिलाफ SC में सुनवाई आज
एक ओर जहां दिल्ली में 26 जनवरी की परेड के लिए तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर पंजाब के विभिन्न शहरों के हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों को दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में किसानों की ट्रैक्टर रैली के खिलाफ सुनवाई भी होने वाली है.
- गाजीपुर बॉर्डर पर महिला किसान संकल्प दिवस आज
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. वहीं आज सभी किसान महिला किसान संकल्प दिवस मनाएंगे. इस मौक पर गाजीपुर बॉर्डर पर महिला कबड्डी मैच का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी हिस्सा लेंगी.
- अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के लिए भूमि पूजन करेंगे पीएम
अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूमि पूजन करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहेंगे.
- राजधानी में आज 81 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
देश की राजधानी दिल्ली में आज 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सकेगी. इस दौरान प्रत्येक केंद्र पर 100 कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. बता दें कि टीकाकरण केंद्र और वैक्सीन लगने के समय की जानकारी कर्मचारियों को फोन पर संदेश के माध्यम से भेज दी गई है.
- जामिया मिलिया इस्लामिया में आज से होंगे मॉक टेस्ट
जामिया में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आज से मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे. इसी महीने आयोजित होने वाली ओपन बुक परीक्षा से पहले तैयारियों के लिए यह टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- बीजेपी नेता शुभेंद्र अधिकारी आज कोलकाता में करेंगे रोड शो
पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पर्टी (बीजेपी) ने चुनाव से ठीक पहले अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए बंगाल की जनता तक पहुंच बनाने की कोशिशें शुरू कर दी है. इसी बीच आज बीजेपी नेता शुभेंद्र अधिकारी कोलकाता में रोड शो करेंगे.
- आज विधान परिषद उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगे सहनी
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी विधान परिषद के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बनने को राजी हो गए हैं. आज साहनी नामांकन भरेंगे.
- आज खुलेगा आईआरएफसी का 4600 करोड़ रुपये का आईपीओ
भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) का 4600 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज खुलेगा. निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बुधवार को यह जानकारी दी थी.
- भारत में आज लॉन्च होगा ओप्पो एन्को एक्स वायरलेस ईयरफोन
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो ने एलान किया कि कंपनी द्वारा आज भारत में रेनो 5जी स्मार्टफोन के साथ वायरलेस ईयरफोन एन्को एक्स को पेश किया जाएगा. इसमें नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है.