- कृषि कानून को लेकर आज होगी सुप्रीम कोर्ट कमेटी की बैठक
कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने बुधवार को अनौपचारिक बैठक की. मंगलवार को कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों की बैठक 21 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी.
- कृषि कानूनों को स्थगित करने पर आज किसान लेंगे फैसला
कृषि कानूनों को लेकर सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेताओं ने तय किया कि वे गुरुवार को अन्य किसानों से बातचीत करने के बाद फैसला लेंगे. इस पर आज किसान अपना फैसला सुना सकते हैं.
- दिल्ली में टीकाकरण का चौथा दिन आज, संख्या बढ़ाने पर जोर
राजधानी दिल्ली में आज कोरोना टीकाकरण का चौथा दिन है. दिल्ली के 81 केंद्रों पर करीब 12 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है. अब इनकी संख्या बढ़ाने का लक्ष्य है.
- एमजे अकबर मानहानि मामले में आज हो सकती है सुनवाई
पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले पर आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई कर सकता है. एमजे अकबर ने 15 अक्टूबर 2018 को प्रिया रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
- ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
आज दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन की एक मामले में दायर जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है. ताहिर हुसैन के खिलाफ ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है. ताहिर हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है.
- LG किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिलेंगे पुडुचेरी के CM
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर वह अपने दो मंत्रियों और सांसद वी वैथीलिंगम के साथ आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.
- कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
कर्नाटक के ड्रग्स पेडलिंग के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कन्नड़ फिल्मोद्योग में मादक पदार्थों के इस्तेमाल के मामले में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को अरेस्ट किया था.
- चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग की टीम आज जाएगी केरल
केरल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज केरल जाएगी. तीन दिवसीय दौरे के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेगी.
- भाजपा अध्यक्ष नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर जा सकते हैं लखनऊ
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा आज से दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. इस दौरान नड्डा पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे.
- करीब 10 महीने बाद पंजाब में आज से खुलेंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटी
कोरोना महामारी के बाद पंजाब सरकार ने सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों सहित सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर-अनुदानित कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है.