- कृषि कानूनों पर गठित समिति आज करेगी पहली बैठक
नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति आज अपनी पहली बैठक करेगी. समिति के सदस्य अनिल घनवत ने बताया कि यह बैठक दिल्ली के पूसा परिसर में होगी. उन्होंने कहा कि भविष्य की रणनीति पर फैसला करने के लिए सिर्फ सदस्य ही बैठक में शामिल होंगे.
- उमर खालिद की चार्जशीट लीक मामले में आज हो सकती है सुनवाई
दिल्ली हिंसा के मामले में जेल में बंद उमर खालिद की चार्जशीट लीक करने के मामले पर आज कड़कड़डूमा कोर्ट सुनवाई कर सकता है. बता दें कि पिछले 17 सितंबर को कोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम और फैजान खान को छोड़कर 15 आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया था.
- मुर्गों का कत्ल रोकने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट
बर्ड फ्लू की वजह से गाजीपुर मुर्गा मंडी में मुर्गों का कत्ल रोकने की मांग करने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. जबकि कृषि बोर्ड ने दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि फिलहाल गाजीपुर मंडी बंद है.
- आज से होगा मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन
इंडियन रेलवे आज से मुंबई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन रोजाना चलाएगी. इस ट्रेन का संचालन अब हफ्ते में 7 दिन होगा. बता दें कि मध्य रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च महीने में मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रोक दिया था.
- निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए ICU बेड पर हो सकती है सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट आज निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू बेड आरक्षित करने के मामले पर सुनवाई कर सकता है. दिल्ली में निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए अरक्षित रखने के आदेश के खिलाफ याचिका दायर हुई थी.
- आंध्र प्रदेश के सीएम आज गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए आज नई दिल्ली आएंगे. आंध्र प्रदेश के मंदिरों में मूर्तियां को क्षति पहुंचने पर राज्य सरकार के विरुद्ध भाजपा नेताओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद मुख्यमंत्री के इस दौरे को अहम माना जा रहा है.
- बाबूलाल मरांडी दल बदल मामले में झारखंड हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला
बाबूलाल मरांडी दल बदल मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ कर रही है. वहीं आज इस पर झारखंड हाईकोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है.
- जम्मू नगर निगम की तीन कमेटियों के चेयरमैन पद के लिए होगा चुनाव
जम्मू नगर निगम की तीन कमेटियों के चेयरमैन पद के लिए आज चुनाव होने जा रहे हैं. नगर निगम की पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन पद के लिए कॉरपोरेटर भाजपा के नरेंद्र सिंह बंटी व कांग्रेस के सौबत अली, सोशल जस्टिस कमेटी के लिए भाजपा के कुलदीप सिंह व कांग्रेस की रितु चौधरी और स्वच्छ भारत कमेटी के लिए भाजपा के यशपाल शर्मा व निर्दलीय इंद्र सिंह सूदन चुनावी मैदान में हैं.
- तमिलनाडु में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए आज से खुलेंगे स्कूल
दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में भी सरकार ने 19 जनवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा शुरू करने का एलान कर दिया है. हालांकि इन दोनों राज्यों के अलावा देश के कई राज्यों ने पहले ही स्कूल खोल दिए हैं.
- उत्तराखंड में आज 1961 लोगों लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है और विभिन्न राज्यों में जारी है. कोविड-19 वैक्सीनेशन के क्रम में आज उत्तराखंड में कुल 1961 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे.