नई दिल्ली: नया साल यानि 2024 आने ही वाला है. ऐसे में इस साल से भी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जो हमारे साथ 2023 में हुआ या बुरा हुआ वो 2024 में ना हो. इसके लिए लोग अपने आप से वादा करते हैं. अच्छी आदतों को न भूलने का वादा, जो भी गलतियां हुई उनको नहीं दोहराने का वादा. साल 2023 से भी लोगों को यही उम्मीद है कि नया साल हमारे जीवन में कई नए अच्छे बदलाव लेकर आएगा. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के युवाओं से उनके न्यू ईयर रेजोल्यूशन के बारे में.
पुरानी दिल्ली के रहने वाले आशीष मंडल का कहना है कि,"वह इस बार नए वर्ष की शुरुआत में संकल्प लेंगे कि वह अपनी उन आदतों में सुधार लाएंगे जिनपर अभी तक उन्होंने काम नहीं किया था. यह जरूरी है कि कुछ अच्छी आदतों को अपनाया जाए ताकि वह भविष्य में मददगार हो. इस वर्ष वह कई नई किताबों को पढ़ेंगे.
24 वर्षीय शुभम ने बताया कि उन्होंने कभी लॉन्ग ट्रैवल नहीं किया, तो वर्ष 2024 में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर घूमेंगे और अपने इस वर्ष को यादगार बनाएंगे.
- यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: दिल्ली में हुई ये आपराधिक घटनाएं देशभर में बनी चर्चा का विषय, सड़क से लेकर संसद तक मचा कोहराम
दिल्ली की रहने वाली मेघाना ने रेज्यूलेशन लिया है कि वो इस वर्ष खुद की तरक्की पर फोकस करेंगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष वह ज्यादा से ज्यादा फोकस अपने परिवार पर करेंगी.
नए वर्ष के आगमन का संकल्प हर किसी के लिए बेहद खास होता है. UPSE परीक्षा की तैयारी करने वाली प्रयांशी ने बताया कि 2024 की शुरुआत वो पढ़ाई पर केंद्रीत रखेंगी. इसके अलावा हेल्थ पर भी विशेष ध्यान देंगी. नए वर्ष में वह कोशिश करेंगी कि नकरात्मक लोगों को खुद से दूर रखें.