ETV Bharat / state

New Parliament Building: लुटियंस जोन इलाके में सुबह से शाम तीन बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक - इन रास्तों से न जाएं

संसद भवन के उद्घाटन के दिन रविवार को नई दिल्ली एरिया की सीमा को सील कर दिया गया है. आज कोई भी यहां व्यक्ति आ-जा नहीं सकेगा. दिल्ली पुलिस ने ये खास तैयारी महिला पहलवानों की होने वाली महापंचायत को लेकर की है.

df
df
author img

By

Published : May 26, 2023, 10:26 PM IST

Updated : May 28, 2023, 10:06 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. 28 मई को नई दिल्ली जिले के सभी रास्ते सुबह साढ़े पांच बजे से शाम तीन बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. केवल सार्वजनिक परिवहन, सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवार, स्थानीय निवासी और आपातकालीन वाहनों को ही जाने दिया जाएगा.

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत करने की योजना है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की कोशिश होगी की खाप पंचायत का आयोजन न हो. इसको लेकर अनुमति नहीं दी गई है. नई दिल्ली जिले में 20 से ज्यादा कंपनी तैनात की जाएगी, जिसमें 10 से ज्यादा महिला कंपनी होंगी. साथ ही संसद के पास स्थित उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया है. यहां से यात्रियों को प्रवेश और निकास नहीं दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस ने दिल्ली मेट्रो को पत्र लिखा है.

  • As per directions received from the Delhi Metro Rail Police, all entry exit gates of Central Secretariat & Udyog Bhawan stations have been closed for passenger movement.

    However, interchange facilities are available at Central Secretariat.

    — Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली बार्डर पर होगी बैरिकेडिंगः पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला खाप पंचायत के समर्थन में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से किसान दिल्ली में आने की कोशिश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, दर्जनों खाप पंचायतों से जुड़े करीब 5,000 लोगों के दिल्ली में प्रवेश करने की योजना है. इसको लेकर गुरुवार को अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई थी. मीटिंग में तय किया गया है किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली के सभी बार्डर पर बैरिकेडिंग की जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उमर अब्दुल्ला ने नए संसद भवन की तारीफ की, बताया प्रभावशाली

इन रास्तों से नहीं जा सकेंगे लोगः रविवार को मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह रोड, गोल डाक खाना, अशोक रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, विंडसर प्लेस, जनपथ, अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेंगे. दरअसल, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर एक माह से धरना दे रहे पहलवानों और उनके समर्थकों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान संसद भवन के सामने महापंचायत करने की योजना बनाई है.

इसके अलावा नई संसद के विरोध में और उसके अंदर सेंगोल को स्थापित करने के विरोध में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी विरोध करने का निर्णय लिया है. कुल मिलाकर अब कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने का सारा दारोमदार दिल्ली पुलिस के कंधों पर है. इसीलिए दिल्ली पुलिस ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की पूरी योजना तैयार कर ली है.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन को समझते हैं अपनी जायदाद: उद्धव ठाकरे शिवसेना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. 28 मई को नई दिल्ली जिले के सभी रास्ते सुबह साढ़े पांच बजे से शाम तीन बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. केवल सार्वजनिक परिवहन, सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवार, स्थानीय निवासी और आपातकालीन वाहनों को ही जाने दिया जाएगा.

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत करने की योजना है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की कोशिश होगी की खाप पंचायत का आयोजन न हो. इसको लेकर अनुमति नहीं दी गई है. नई दिल्ली जिले में 20 से ज्यादा कंपनी तैनात की जाएगी, जिसमें 10 से ज्यादा महिला कंपनी होंगी. साथ ही संसद के पास स्थित उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया है. यहां से यात्रियों को प्रवेश और निकास नहीं दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस ने दिल्ली मेट्रो को पत्र लिखा है.

  • As per directions received from the Delhi Metro Rail Police, all entry exit gates of Central Secretariat & Udyog Bhawan stations have been closed for passenger movement.

    However, interchange facilities are available at Central Secretariat.

    — Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली बार्डर पर होगी बैरिकेडिंगः पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला खाप पंचायत के समर्थन में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से किसान दिल्ली में आने की कोशिश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, दर्जनों खाप पंचायतों से जुड़े करीब 5,000 लोगों के दिल्ली में प्रवेश करने की योजना है. इसको लेकर गुरुवार को अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई थी. मीटिंग में तय किया गया है किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली के सभी बार्डर पर बैरिकेडिंग की जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उमर अब्दुल्ला ने नए संसद भवन की तारीफ की, बताया प्रभावशाली

इन रास्तों से नहीं जा सकेंगे लोगः रविवार को मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह रोड, गोल डाक खाना, अशोक रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, विंडसर प्लेस, जनपथ, अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेंगे. दरअसल, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर एक माह से धरना दे रहे पहलवानों और उनके समर्थकों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान संसद भवन के सामने महापंचायत करने की योजना बनाई है.

इसके अलावा नई संसद के विरोध में और उसके अंदर सेंगोल को स्थापित करने के विरोध में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी विरोध करने का निर्णय लिया है. कुल मिलाकर अब कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने का सारा दारोमदार दिल्ली पुलिस के कंधों पर है. इसीलिए दिल्ली पुलिस ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की पूरी योजना तैयार कर ली है.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन को समझते हैं अपनी जायदाद: उद्धव ठाकरे शिवसेना

Last Updated : May 28, 2023, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.