ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे में आए 128 नए कोरोना केस, अब तक 1 करोड़ 20 लाख टेस्ट - दिल्ली में कोरोना के नए केस

पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. वहीं 24 घंटे के दौरान 128 नए कोरोना केस सामने आए हैं. आज संक्रमण दर में बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. हालांकि रिकवरी दर बीते दिन जितनी ही है.

दिल्ली में कोरोना के 128 नए मामले
दिल्ली में कोरोना के 128 नए मामले
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:07 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिन डेढ़ सौ के करीब पहुंचे कोरोना के नए मरीजों की संख्या में आज कुछ कमी आई है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर बीते दिन के 0.23 फीसदी से बढ़कर 0.3 फीसदी हो गई है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.16 फीसदी है. रिकवरी दर की बात करें तो यह भी बीते दिन जितनी ही 98.12 फीसदी है.

दिल्ली में कोरोना के 128 नए मामले
दिल्ली में कोरोना के 128 नए मामले
'24 घंटे में एक मरीज की मौत'
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. आपको बता दें कि पांच दिन पहले दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य पर पहुंच गया था. वहीं फरवरी में अब तक तीन दिन मौत के आंकड़े शून्य पर जा चुके हैं. आज हुई मौत के मामलों में दो की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10,901 हो चुका है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.71 फीसदी है.
'24 घंटे में आए 128 नए केस'
नए कोरोना मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 128 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,38,028 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 5.31 फीसदी पर आ गई है.
'होम आइसोलेशन में 471 मरीज'
कोरोना रिकवरी में बीते दिन की तुलना में बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान 157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,26,086हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. अभी दिल्ली में कुल 1041 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, वहीं इनमें से 471 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.


ये भी पढ़ें- दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित नोएडा और ग्रेटर नोएडा,' रेड जोन' में AQI

'एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा टेस्ट'
कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें, दिल्ली में अब इनकी संख्या 637 हो गई है. बीते 24 घंटे में 42,242 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 31,234 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 11,008 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,20,14,182 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5751 में से 5346 कोरोना बेड्स खाली हैं, सिर्फ 405 पर ही मरीज हैं.

नई दिल्ली: बीते दिन डेढ़ सौ के करीब पहुंचे कोरोना के नए मरीजों की संख्या में आज कुछ कमी आई है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर बीते दिन के 0.23 फीसदी से बढ़कर 0.3 फीसदी हो गई है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.16 फीसदी है. रिकवरी दर की बात करें तो यह भी बीते दिन जितनी ही 98.12 फीसदी है.

दिल्ली में कोरोना के 128 नए मामले
दिल्ली में कोरोना के 128 नए मामले
'24 घंटे में एक मरीज की मौत'
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. आपको बता दें कि पांच दिन पहले दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य पर पहुंच गया था. वहीं फरवरी में अब तक तीन दिन मौत के आंकड़े शून्य पर जा चुके हैं. आज हुई मौत के मामलों में दो की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10,901 हो चुका है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.71 फीसदी है.
'24 घंटे में आए 128 नए केस'
नए कोरोना मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 128 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,38,028 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 5.31 फीसदी पर आ गई है.
'होम आइसोलेशन में 471 मरीज'
कोरोना रिकवरी में बीते दिन की तुलना में बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान 157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,26,086हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. अभी दिल्ली में कुल 1041 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, वहीं इनमें से 471 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.


ये भी पढ़ें- दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित नोएडा और ग्रेटर नोएडा,' रेड जोन' में AQI

'एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा टेस्ट'
कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें, दिल्ली में अब इनकी संख्या 637 हो गई है. बीते 24 घंटे में 42,242 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 31,234 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 11,008 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,20,14,182 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5751 में से 5346 कोरोना बेड्स खाली हैं, सिर्फ 405 पर ही मरीज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.