नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बाढ़ का पानी जमा होने केबाद से लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. निगम द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में इस सप्ताह डेंगू के 56 नए मरीज मिले हैं. इस तरह दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 243 हो गई है. जबकि जुलाई के महीने में डेंगू के कुल नए मामलों की संख्या 121 पहुंच गई है. पिछले सप्ताह डेंगू के 24 नए मरीज मिले थे.
वहीं, डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग में 20 में से 19 मरीजों में डेंगू का टाइप-2 स्ट्रेन मिला था. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने डेंगू का लार्वा मिलने पर संबंधित के खिलाफ एक हजार रुपये का जुर्माना करने की घोषणा की थी. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने और सभी दवाईयों का स्टाक पूरा रखने के निर्देश दिए थे. जुलाई के पहले सप्ताह के बाद से डेंगू के मामलों की संख्या तेजी से बढ़नी शुरू हुई है.
मामलों के बढ़ने का प्रमुख कारण दिल्ली में 11 जुलाई के बाढ़ आने के बाद विभिन्न इलाकों में पानी भरने के कारण मच्छरों की संख्या बढ़नी शुरू हुई है. जिससे डेंगू ने तेजी के साथ पैर पसारने शुरू किए हैं. डेंगू के मामले बढ़ने के बावजूद नगर निगम ने अभी तक फॉगिंग शुरू नहीं कराई है. इसको लेकर भी लगातार निगम पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. सोमवार को निगम सदन की बैठक में भी निगम द्वारा हंगामा फॉगिंग न कराने के मामले को लेकर हंगामा हुआ.
बता दें कि दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए दिल्ली नगर निगम नोडल एजेंसी है. हर साल इस सीजन में निगम को मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग करानी होती है. लेकिन, डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने शुरू होने के बाद अभी तक निगम द्वारा फॉगिंग शुरू न कराना चिंताजनक है. यमुना का जलस्तर भी अभी ज्यादा कम होने के आसार नहीं हैं, जिससे बाढ़ का पानी भी खत्म होने में समय लगेगा. इससे आगे स्थिति और भवावह होने की संभावना है. आने वाले समय में डेंगू के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Dengue in Delhi: डेंगू के आठ मरीज भर्ती होने के बाद लोकनायक अस्पताल अलर्ट पर, यह है तैयारी