नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फ़ेस-2 पर एक ऐसा मामला आया, जहां एक अजय नामक युवक ने अपने चाचा के बेटे को अगवा कर लिया. दरअसल, बच्चे के पिता संतोष महतो अपने भतीजे अजय महतो को अपने पास रख कर उससे राजमिस्त्री का काम करवाते थे. चाचा संतोष महतो ने भतीजे की मजदूरी नहीं दी थी, जिससे नाराज भतीजे ने 4 साल के बच्चे को लेकर घर से चला गया और उसे लेकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने बच्चे को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है.
अगवा बच्चे के पिता संतोष महतो ने बताया कि बच्चे को अगवा करने वाले अजय ने उन्हें फोन करके ढाई लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बच्चे और अगवा करने वाले अजय को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 24 घंटे के अंदर बरामद किया है. बच्चे के पिता ने बताया कि अगवा करने वाला परिवार से जुड़ा है, जिसके चलते उसके खिलाफ फिलहाल किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है. वहीं पुलिस बच्चे को सकुशल बरामद कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Crime News: नोएडा में युवती सहित 3 की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना फेस -2 के प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बच्चे को घटना के उपरान्त 24 घण्टे में तलाश कर परिजनो को सुपुर्द किया गया. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेन्स व इलेक्ट्रानिक सर्विलांश की सहायता से बच्चे को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. 6 जून को संतोष महतो व अजय महतो में आपस में मजदूरी के पैसों के विवाद को लेकर मनमुटाव हो गया था. इसके बाद अजय महतो नाराज होकर बच्चे को अपने साथ लेकर अपने पैतृक गांव बिहार जाने के लिए निकल गया था.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पड़ोसी ने ब्लैकमेल कर किया नाबालिग का रेप, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की देता था धमकी