नई दिल्ली: नेपाल के राजदूत नीलांबार आचार्य ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद कजरीवाल से मुलाकात करने के लिए दिल्ली सचिवालय पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की.
-
India and Nepal are old friends and enjoy strong friendly relations. It was a pleasure to meet the Ambassador of Nepal to India H.E. Mr Nilamber Acharya today. We discussed range of issues@nilacharya pic.twitter.com/1w9sm6T7FX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India and Nepal are old friends and enjoy strong friendly relations. It was a pleasure to meet the Ambassador of Nepal to India H.E. Mr Nilamber Acharya today. We discussed range of issues@nilacharya pic.twitter.com/1w9sm6T7FX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 14, 2019India and Nepal are old friends and enjoy strong friendly relations. It was a pleasure to meet the Ambassador of Nepal to India H.E. Mr Nilamber Acharya today. We discussed range of issues@nilacharya pic.twitter.com/1w9sm6T7FX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 14, 2019
'भारत और नेपाल के संबंध मधुर'
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध हमेशा से मधुर रहे हैं. इस संबंध से दोनों देशों के लोगों को फायदा हुआ है. हम एक दूसरे से जितना अच्छा सीख सकें, हमें सीखना चाहिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नेपाल के राजदूत को बताया कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है. जिसे जानकर नेपाल के राजदूत काफी खुश हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री से नेपाल की राजधानी काठमांडू में पशुपति नाथ मंदिर, जनकपुर स्थित सीता धाम और अन्य तीर्थ स्थानों के जिक्र कर एक प्रस्ताव दिया कि दिल्ली सरकार चाहे तो, इन धार्मिक स्थानों पर भी तीर्थ यात्रा के लिए योजना को जोड़ सकते हैं. जिस पर दिल्ली सरकार ने सकारात्मक जवाब दिया. नेपाल से बहुत सारे युवा अच्छी शिक्षा के लिए दिल्ली आते हैं. उन्हें स्कूल कॉलेज में शिक्षा हासिल करने में कोई परेशानी ना हो, इस संबंध में भी दोनों नेता के बीच बातचीत हुई.
'मोहल्ला क्लीनिक से हुआ लोगों को लाभ'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक योजना के बारे में भी नीलांबार आचार्य से जिक्र किया. क्लीनिक की उपयोगिता और लोगों को इससे लाभ मिलने के बारे में बताया. मनीष सिसोदिया ने उनसे कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के बनने से बड़े सरकारी अस्पतालों में भीड़ कम किया जा सका है. नेपाल के राजदूत ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नेपाल आने का भी न्यौता दिया.