नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां रहे हैं. कोरोना से चाणक्यपुरी स्थित नेहरू तारामंडल की निदेशक और अखिल भारतीय तारामंडल समिति की अध्यक्ष नंदिवाड़ा रत्नाश्री का आकस्मिक निधन हो गया.
DRDO के अस्थाई अस्पताल में चल रहा था इलाज
गौरतलब है कि नंदिवाड़ा रत्नाश्री कोरोना से संक्रमित थीं और उनका इलाज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक बनाए गए DRDO के अस्थाई अस्पताल में हो रहा था. वह जानने वालों के बीच 'रत्ना श्री' के नाम से लोकप्रिय थीं. खगोल की दुनिया में उनकी गहरी रुचि थी. उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था और शिक्षा-दीक्षा लखनऊ, हैदराबाद और मुंबई में हुई थी. खगोल विज्ञान में उन्होंने पीएचडी की थी.