नई दिल्ली: दिल्ली सरकार दिवाली के शुभ अवसर पर कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में लेजर शो का आयोजन कर रही है. जिसके चलते 26 से 29 तारीख को कार्यक्रम के समय इनर सर्कल को बंद कर दिया जाएगा. जिसको देखते हुए सभी व्यापारी इसके विरोध में उतर आए हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को सभी व्यापारियों ने मिलकर अब एक पत्र लिखा है. पत्र के अंदर दरख़्वास्त की है कि कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में इस तरह के नियमों को लागू न किया जाए. क्योंकि इससे व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा.
सिक्योरिटी पर सवाल
ईटीवी भारत की टीम से न्यू दिल्ली ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि लेजर शो को लेकर हमारा किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं है. हम चाहते हैं इस प्रकार के कार्यक्रम और हों, लेकिन जब 31 दिसंबर को नए साल के मौके पर कनॉट प्लेस के एरिया को बंद कर दिया जाता है, तो ऐसे में जब लेजर शो देखने के लिए लाखों की तादात में लोग आएंगे तो कानून व्यवस्था का क्या होगा.
कम हो रहा है पार्किंग का स्पेस
इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए जगह-जगह पर टेंट और कई काउंटर बनाए जा रहे हैं. जिनकी वजह से पार्किंग का जो स्पेस है वो कम हो रहा है. अतुल भार्गव ने कहा कि हमारी दिल्ली के उप राज्यपाल से यही रिक्वेस्ट है कि किसी भी तरह से पार्किंग के एरिया को कम न होने दें.