नई दिल्लीः इन दिनों जहां पूरा देश एक तरफ कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग लड़ रहा हैं. वहीं दूसरी तरफ अब नई दिल्ली नगरपालिका परिषद से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के आउटसोर्स सफाई कर्मचारी को कोरोना वायरस हो गया है.
आपको बता दें कुछ दिन पहले एनडीएमसी के आउट सोर्स सफाई कर्मचारी नागिना मलिक (उम्र 46 साल) को काफी तेज बुखार हुआ था. जिसके बाद उसे निगम के चरक पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद कर्मचारी को तुरंत दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती करा गया.
खबर आने के बाद एक तरफ जहां एनडीएमसी के प्रशासन के ऊपर इस बात को छुपाने के आरोप लग रहे हैं. वहीं एनडीएमसी के चरक पालिका अस्पताल में हड़कंप भी है. क्योंकि एकाएक चरक पालिका अस्पताल के मेडिकल स्टाफ में से 30 लोगों को आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है. जिसमें नर्स पैरामेडिकल स्टाफ के साथ डॉक्टर भी शामिल है.
वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के पूरे परिवार का कोरोना वायरस टेस्ट एनडीएमसी ने करवा लिया है और रिपोर्ट आने तक पूरे परिवार को क्वरंटीन होम भेज दिया गया है.