नई दिल्ली: भारत की कला और संस्कृति की ओर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की तरफ से कनॉट प्लेस के पास जनपद सब-वे में पेंटिंग एग्जिबिशन का आयोजन किया गया है. इस एग्जीबिशन में खास बात ये है कि ये एग्जिबिशन किसी फाइव स्टार होटल या आर्ट गैलरी में नहीं, बल्कि आम लोगों के चलने वाले सब-वे में आयोजित हुआ है. जिससे कि अधिक से अधिक लोग यहां से गुजरते हुए इन पेंटिंग्स पर अपनी नजर डाल सके.
इन पेंटिंग एग्जिबिशन के क्यूरेटर किशोर लाबर ने बताया कि ये एग्जिबिशन 3 जनवरी से 18 जनवरी तक जनपद के सब-वे में आयोजित है. जिसका उद्घाटन एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने किया है. इस एग्जिबिशन में 200 से ज्यादा पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं. जिन्हें 57 कलाकारों ने बनाया है.
![NDMC organised painting exhibition at Janpath subway to encourage people towards art and culture](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-painting-exhibition-vis-7206778_09012020003747_0901f_1578510467_573.jpg)
लोगों को खूब पसंद आ रही अद्भुत पेंटिंग
इसके अलावा इस एग्जिबिशन को देखने के लिए आ रहे लोगों को भी ये पेंटिंग्स बेहद पसंद आ रही है. दिल्ली के मदन गिरी से आई महिला ने बताया कि उन्हें पेंटिंग बेहद सुंदर लगी और सभी पेंटिंग अलग-अलग प्रकार की है. वहीं मध्यप्रदेश से आई वैशाली बताती हैं कि हर एक पेंटिंग अपने आप में बेहद अद्भुत है, जोकि हमें भारतीय कला और संस्कृति से जोड़ती है.
![NDMC organised painting exhibition at Janpath subway to encourage people towards art and culture](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-painting-exhibition-vis-7206778_09012020003747_0901f_1578510467_148.jpg)
कला और संस्कृति की ओर प्रोत्साहन
क्यूरेटर किशोर लाबर का कहना था कि हर साल एनडीएमसी की तरफ से एग्जीबिशन लोगों को कला और संस्कृति की ओर प्रोत्साहित करने के लिए लगाया जाता है. ये पांचवीं बार एग्जिबिशन आयोजित किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को चित्रकारी का महत्व बताना है, क्योंकि आज भी कई लोग चित्रकारी के बारे अधिक नहीं जानते.