नई दिल्ली: 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भाग लेने जा रही है. जिसकी घोषणा खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की है.
इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल से राजधानी दिल्ली में सत्ता की व्यवस्था तो फिलहाल संभल नहीं रही है. उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने का ख्याली पुलाव यह लोग बना रहे हैं.
यह भी पढे़ं- केजरीवाल का एलान, आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी 'आप'
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 23 करोड़ है और वहां प्रशासनिक व्यवस्था को संभालना कोई खेल नहीं है. आज दिल्ली की जनता को जो मूलभूत सुविधाएं देने का वादा आप की दिल्ली सरकार ने किया था. वह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है और यह लोग उत्तर प्रदेश के चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.
भारत एक लोकतांत्रिक देश है. आप कहीं पर भी चुनाव लड़ सकते हैं. आम आदमी पार्टी सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव के समय एक्टिव होती है और चुनाव लड़ती है.ताकि कुछ वोट प्राप्त करके राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया जा सके.