नई दिल्ली: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने गुरुवार को विशेष साप्ताहिक कीटाणुशोधन अभियान के तहत कनॉट प्लेस से लेकर खान मार्किट इलाके तक कीटाणुनाशक का छिड़काव किया. खास बात ये है कि इस अभियान में एनडीएमसी अपने ही फायर विभाग के दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल कर रही है.
एनडीएमसी ने बनाया शेड्यूल
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने के बाद एनडीएमसी ने भी अपने इलाके को कीटाणुरहित करने के लिए पूरे सप्ताह का एक शेड्यूल बना लिया. शेड्यूल के मुताबिक गुरुवार को कनॉट प्लेस, खान मार्केट, काका नगर, मंदिर मार्ग, धर्म मार्ग अर्बिंदो मार्ग में कीटाणुशोधन का छिड़काव किया गया. मच्छर रहित करने के लिए इन इलाकों में फॉगिंग भी की गई. एनडीएमसी ने अपने पूरे इलाके में सघन कीटाणुरोधी का छिड़काव कर कीटाणुमुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
शुक्रवार को यहां चलेगा कीटाणुशोधन अभियान
कस्तूरबा गांधी मार्ग, अतुल ग्रोव रोड, हेली रोड, टॉल्स्टॉय मार्ग, बाराखंभा रोड, कोपरनिकस मार्ग, भगवान दास रोड, मानसिंह रोड, पृथ्वी राज रोड, हुमायूं रोड और फिरोज शाह रोड को शुक्रवार को सैनिटाइजेशन अभियान में शामिल किया जाएगा.
मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों की देखरेख में चलाया अभियान
एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी के साथ तालमेल बिठाकर 6 मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों की देखरेख में ये अभियान चलाया जा रहा है. इन अग्निशमन टैंकरों के उपयोग से 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट तरल घोल के साथ नई दिल्ली क्षेत्र में सड़कों, किनारों और फुटपाथ पर ये कीटाणुशोधन अभियान चल रहा है. इसके अलावा ये अभियान बागवानी टैंकरों और सफाई कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अन्य स्प्रेरर मशीनों के साथ कीटाणुशोधन करने का काम किया जा रहा है.