ETV Bharat / state

जी-20 समिट से पहले एनडीएमसी और एमसीडी सजाएंगी दिल्ली, 8 सूत्रीय एजेंडे पर होगा काम

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) और एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) के द्वारा अभी से काम करना शुरू कर दिया (NDMC and MCD will decorate Delhi) गया है. अगले साल सितंबर के महीने में होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले लुटियन जोन के अंदर आने वाले बाजारों के साथ एमसीडी के क्षेत्र में आने वाले करोल बाग और साउथ एक्स जैसे बड़े बाजार को आकर्षक ढंग से सजाया और संवारा जाएगा. एलजी के द्वारा दिए गए 8 पॉइंट एजेंडा के आधार पर दोनों सिविक एजेंसियों के द्वारा काम किया जाएगा.

NDMC and MCD will decorate Delhi
NDMC and MCD will decorate Delhi
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में अगले साल सितंबर के महीने में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर अभी से तैयारियां से शुरू कर दी गई हैं. एक तरफ जहां लुटियन जोन को सजाने और संवारने के मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के द्वारा योजनाओं के तहत काम करना शुरू कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ एमसीडी ने भी अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी (NDMC and MCD will decorate Delhi) है. एनडीएमसी और एमसीडी के द्वारा एलजी द्वारा दिए गए निर्देश और सुझाव के आधार पर 8 पॉइंट का एजेंडा बनाया गया है, जिसके आधार पर जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही है. इस एजेंडे में सड़कों का सुदृढ़ीकरण, जलभराव की समस्या को खत्म करना, पार्किंग मैनेजमेंट, लुटियन जोन एवं उसके आसपास के क्षेत्र में तहबाजारी मैनेजमेंट और कियोस्क पुनर्निर्माण, सार्वजनिक शौचालय का सुधार, फुटपाथ की मरम्मत के साथ जगह जगह बैठने के लिए बेंच से लगाना, ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ करना और दिल्ली में हरियाली बढ़ाना शामिल है.

जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशों से आने वाले गणमान्य अतिथियों के सामने राजधानी दिल्ली के एक स्वच्छ और सुंदर तस्वीर दिखाई दे, इसको ध्यान में रखते हुए एमसीडी और एनडीएमसी के द्वारा काम किए जाएंगे. साथ ही कनॉट प्लेस, खान मार्केट और एनडीएमसी क्षेत्र में आने वाले बाजारों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. इसके अलावा एनडीएमसी के क्षेत्र के आसपास एमसीडी के क्षेत्र में आने वाले बड़े बाजार जैसे करोल बाग, हौज खास मार्केट, साउथ एक्सटेंशन आदि बाजारों को भी सजाया जाएगा. साथ ही इन बाजारों में बैठने के लिए जगह-जगह पर बेंच लगाए जाने के साथ हरियाली बढ़ाए जाने के मद्देनजर पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे.

जी-20 शिखर सम्मेलन पर तैयारियों के मद्देनजर एमसीडी के प्रेस इनफार्मेशन विभाग डायरेक्टर अमित कुमार ने बातचीत में बताया कि, एलजी द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एमसीडी के द्वारा मेंटेनेंस के काम की शुरुआत कर दी गई है. इसके लिए सड़कों के दोनों तरफ रंग-बिरंगे फूल व पौधे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एमसीडी के द्वारा डस्टबिन भी लगाए जा रहे हैं ताकि लोग सड़कों पर कूड़ा ना फेंके. इतना ही नहीं, सम्मेलन के शुरू होने से पहले साउथ एक्स फ्लाईओवर, साउथ एक्स मार्केट का भी सौंदर्यीकरण किए जाने के साथ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले शौचालयों की मेंटेनेंस भी दोबारा करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-जी 20 की तैयारियों को लेकर एलजी ने बुलाई बैठक, मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री भी होंगे शामिल

एनडीएमसी के वाइस चेयरपर्सन सतीश उपाध्याय ने बताया कि अगले साल होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मिट है, जिसमें बड़ी संख्या में विदेशों से गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे. ऐसे में राजधानी दिल्ली की एक सुंदर स्वच्छ ओर आकर्षक छवि सबके सामने निकल कर आए, इसको लेकर एनडीएमसी प्रतिबद्ध है. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले एनडीएमसी के क्षेत्र में आने वाले बाजारों का सौंदर्यीकरण किए जाने के साथ सेंट्रल वर्ज को भी खूबसूरत तरीके से सजाया संवारा जाएगा. इसके अलावा एनडीएमसी के क्षेत्र में दो लाख से ज्यादा ट्यूलिप फूल में पौधे लगाए जाएंगे. और तो और एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर विभाग के पूरे क्षेत्र को भी सजाया जाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी में अगले साल सितंबर के महीने में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर अभी से तैयारियां से शुरू कर दी गई हैं. एक तरफ जहां लुटियन जोन को सजाने और संवारने के मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के द्वारा योजनाओं के तहत काम करना शुरू कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ एमसीडी ने भी अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी (NDMC and MCD will decorate Delhi) है. एनडीएमसी और एमसीडी के द्वारा एलजी द्वारा दिए गए निर्देश और सुझाव के आधार पर 8 पॉइंट का एजेंडा बनाया गया है, जिसके आधार पर जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही है. इस एजेंडे में सड़कों का सुदृढ़ीकरण, जलभराव की समस्या को खत्म करना, पार्किंग मैनेजमेंट, लुटियन जोन एवं उसके आसपास के क्षेत्र में तहबाजारी मैनेजमेंट और कियोस्क पुनर्निर्माण, सार्वजनिक शौचालय का सुधार, फुटपाथ की मरम्मत के साथ जगह जगह बैठने के लिए बेंच से लगाना, ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ करना और दिल्ली में हरियाली बढ़ाना शामिल है.

जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशों से आने वाले गणमान्य अतिथियों के सामने राजधानी दिल्ली के एक स्वच्छ और सुंदर तस्वीर दिखाई दे, इसको ध्यान में रखते हुए एमसीडी और एनडीएमसी के द्वारा काम किए जाएंगे. साथ ही कनॉट प्लेस, खान मार्केट और एनडीएमसी क्षेत्र में आने वाले बाजारों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. इसके अलावा एनडीएमसी के क्षेत्र के आसपास एमसीडी के क्षेत्र में आने वाले बड़े बाजार जैसे करोल बाग, हौज खास मार्केट, साउथ एक्सटेंशन आदि बाजारों को भी सजाया जाएगा. साथ ही इन बाजारों में बैठने के लिए जगह-जगह पर बेंच लगाए जाने के साथ हरियाली बढ़ाए जाने के मद्देनजर पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे.

जी-20 शिखर सम्मेलन पर तैयारियों के मद्देनजर एमसीडी के प्रेस इनफार्मेशन विभाग डायरेक्टर अमित कुमार ने बातचीत में बताया कि, एलजी द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एमसीडी के द्वारा मेंटेनेंस के काम की शुरुआत कर दी गई है. इसके लिए सड़कों के दोनों तरफ रंग-बिरंगे फूल व पौधे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एमसीडी के द्वारा डस्टबिन भी लगाए जा रहे हैं ताकि लोग सड़कों पर कूड़ा ना फेंके. इतना ही नहीं, सम्मेलन के शुरू होने से पहले साउथ एक्स फ्लाईओवर, साउथ एक्स मार्केट का भी सौंदर्यीकरण किए जाने के साथ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले शौचालयों की मेंटेनेंस भी दोबारा करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-जी 20 की तैयारियों को लेकर एलजी ने बुलाई बैठक, मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री भी होंगे शामिल

एनडीएमसी के वाइस चेयरपर्सन सतीश उपाध्याय ने बताया कि अगले साल होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मिट है, जिसमें बड़ी संख्या में विदेशों से गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे. ऐसे में राजधानी दिल्ली की एक सुंदर स्वच्छ ओर आकर्षक छवि सबके सामने निकल कर आए, इसको लेकर एनडीएमसी प्रतिबद्ध है. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले एनडीएमसी के क्षेत्र में आने वाले बाजारों का सौंदर्यीकरण किए जाने के साथ सेंट्रल वर्ज को भी खूबसूरत तरीके से सजाया संवारा जाएगा. इसके अलावा एनडीएमसी के क्षेत्र में दो लाख से ज्यादा ट्यूलिप फूल में पौधे लगाए जाएंगे. और तो और एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर विभाग के पूरे क्षेत्र को भी सजाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.