ETV Bharat / state

NCR Pollution: दिल्ली में AQI गिरकर 300 के नीचे आया, हटीं Grap 3 की पाबंदियां

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 11:24 AM IST

दिल्ली और एनसीआर में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में मंगलवार को गिरावट आई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) में गिरावट से हवा की गुणवत्ता सुधरी है और AQI 300 से कम हो गया है. (falls below 300 )Grap3 की पाबंदियां हट गई हैं.

दिल्ली में AQI गिरकर 300 के नीचे आया
दिल्ली में AQI गिरकर 300 के नीचे आया

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. एनसीआर के दर्जन भर से अधिक इलाकों के प्रदूषण स्तर यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली के 37 इलाके में से तीन को छोड़कर किसी भी इलाके का प्रदूषण स्तर सुबह 9 बजे रेड जोन (Red Zone) में दर्ज नहीं किया गया है. ये अच्छा संकेत है. माना जा रहा है कि हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण आसानी से छंट रहा है.


ये भी पढ़ें :-प्यार में दर्दनाक मौत, युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े और फ्रिज में रख दिया

Grap3 की पाबंदियां हटीं : दिल्ली का केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 236, गाज़ियाबाद का 198, नोएडा का 191 और ग्रेटर नोएडा का 230 AQI दर्ज किया गया है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब (air got worse) श्रेणी में है. 100 से नीचे AQI को संतोषजनक और 50 से नीचे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में आई गिरावट के चलते Grap3 की पाबंदियां हट गई हैं.

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर :-


आरके पुरम:- 235
सिरी फोर्ट:- 221
आईटीओ, दिल्ली 173
अलीपुर, दिल्ली 306
पंजाबी बाग, दिल्ली 273
आया नगर, दिल्ली 162
लोधी रोड, दिल्ली 146
CRRI मधुरा रोड, दिल्ली 203
पूसा, दिल्ली 170
जेएलएन स्टेडियम, दिल्ली 220
नेहरू नगर, दिल्ली 264
अशोक विहार, दिल्ली 221
लोनी, गाज़ियाबाद 220
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद 149
सेक्टर 62, नोएडा 252
सेक्टर 116, नोएडा 174
सेक्टर 125, नोएडा 181

एयर क्वालिटी इंडेक्स :- (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक ऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायऑक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

बाहर निकलने से करें परहेज:- प्रदूषण का लेवल हाई हो तो ऐतिहात बरतें. प्रदूषण से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्ग और बच्चों को होता है. जब प्रदूषण का स्तर सामान्य से काफी अधिक हो तो घर के बाहर जाने से बचें. खासकर वह लोग जिन की प्रतिरोधक क्षमता कम है. बच्चों और बुजुर्गों को भी बाहर जाने से परहेज करना चाहिए. एक्सरसाइज आदि भी घर के अंदर करें.

ये भी पढ़ें :- सैलरी मांगने पर किशोरी को 6 टुकड़ों में काट कर फेंका था नाले में, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. एनसीआर के दर्जन भर से अधिक इलाकों के प्रदूषण स्तर यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली के 37 इलाके में से तीन को छोड़कर किसी भी इलाके का प्रदूषण स्तर सुबह 9 बजे रेड जोन (Red Zone) में दर्ज नहीं किया गया है. ये अच्छा संकेत है. माना जा रहा है कि हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण आसानी से छंट रहा है.


ये भी पढ़ें :-प्यार में दर्दनाक मौत, युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े और फ्रिज में रख दिया

Grap3 की पाबंदियां हटीं : दिल्ली का केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 236, गाज़ियाबाद का 198, नोएडा का 191 और ग्रेटर नोएडा का 230 AQI दर्ज किया गया है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब (air got worse) श्रेणी में है. 100 से नीचे AQI को संतोषजनक और 50 से नीचे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में आई गिरावट के चलते Grap3 की पाबंदियां हट गई हैं.

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर :-


आरके पुरम:- 235
सिरी फोर्ट:- 221
आईटीओ, दिल्ली 173
अलीपुर, दिल्ली 306
पंजाबी बाग, दिल्ली 273
आया नगर, दिल्ली 162
लोधी रोड, दिल्ली 146
CRRI मधुरा रोड, दिल्ली 203
पूसा, दिल्ली 170
जेएलएन स्टेडियम, दिल्ली 220
नेहरू नगर, दिल्ली 264
अशोक विहार, दिल्ली 221
लोनी, गाज़ियाबाद 220
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद 149
सेक्टर 62, नोएडा 252
सेक्टर 116, नोएडा 174
सेक्टर 125, नोएडा 181

एयर क्वालिटी इंडेक्स :- (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक ऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायऑक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

बाहर निकलने से करें परहेज:- प्रदूषण का लेवल हाई हो तो ऐतिहात बरतें. प्रदूषण से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्ग और बच्चों को होता है. जब प्रदूषण का स्तर सामान्य से काफी अधिक हो तो घर के बाहर जाने से बचें. खासकर वह लोग जिन की प्रतिरोधक क्षमता कम है. बच्चों और बुजुर्गों को भी बाहर जाने से परहेज करना चाहिए. एक्सरसाइज आदि भी घर के अंदर करें.

ये भी पढ़ें :- सैलरी मांगने पर किशोरी को 6 टुकड़ों में काट कर फेंका था नाले में, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.