नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज साउथ इलाके में कुत्तों के काटने से हुई दो सगे भाइयों की मौत के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली नगर निगम को तलब किया है. एनसीपीसीआर ने नोटिस भेजकर निगम के अधिकारियों को एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ 17 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है. आयोग ने यह भी कहा है कि जिम्मेदार अधिकारी के पेश न होने पर संबंधित कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
वसंत कुंज इलाके में तीन दिनों के अंतराल में दो सगे भाईयों को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला था. शुक्रवार को पहली घटना में कुत्तों ने सात वर्षीय आनंद को शिकार बनाया था. जबकि रविवार सुबह शौच करने गए पांच वर्षीय आदित्य को पांच छह कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. लोगों के पहुंचने के पहले ही कुत्तों ने बच्चे को नोंच डाला. बच्चे के शरीर पर 30 से ज्यादा बार कुत्तों के काटने के निशान मिले हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : Terror of Dogs: बच्चे की मौत के बाद सिंधी मोहल्ले में डर के साए में जी रहे लोग, मां ने सुनाई आपबीती
वहीं, स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में आक्रोश जताते हुए इलाके के कुछ कुत्तों को पीट-पीट कर मार डाला था. दोनों बच्चे आनंद और आदित्य अपने परिवार के साथ रंगपुरी पहाड़ी के सिंधी बस्ती में रहते थे. परिवार मूलत: यूपी के प्रयागराज के गोसाई नगर का रहने वाला है. बच्चों के पिता मानसिक रूप से बीमार हैं और मां पार्लर में नौकरी कर घर का खर्चा चलाती है. परिवार में माता-पिता के अलावा तीन भाई नौ वर्षीय अंत, आनंद और आदित्य शामिल थे, जिसमें से आनंद और आदित्य की मौत हो चुकी है.
शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे वसंत कुंज साउथ पुलिस को एक बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी. दो घंटे बाद जंगल में आनंद के शव को पुलिस ने बरामद किया. बच्चे के शरीर पर कुत्तों के काटने के निशान थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल में कुत्तों के कई झुंड मौजूद हैं. वे अक्सर जानवरों पर भी हमला करते हैं.
ये भी पढ़ें : Jamia Violence Case : जामिया में छात्रों पर पुलिस की गैर जरूरी कार्रवाई सही नहीं: दिल्ली हाईकोर्ट