नई दिल्ली: सुशांत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक खास तरह का गांजा बरामद किया गया है जिसे बड कहा जाता है. इसके अलावा एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. जिसके बारे में प्रवर्तन निदेशालय से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जानकारी मिली थी.
एनसीबी ने मारा छापा
एनसीबी के डिप्टी जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये बताया गया था कि उन्हें कुछ ऐसे चैट मिले हैं जिसमें ड्रग्स लेने एवं उसका इस्तेमाल करने की जानकारी है. इस पर संज्ञान लेते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्राथमिक छानबीन की.
27 अगस्त की रात मुंबई में छापा मारकर एनसीबी की टीम ने अब्बास लखानी और करण अरोड़ा नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से खास तरह का गांजा बरामद किया गया.
तीसरा आरोपी गिरफ्तार, चौथे से चल रही पूछताछ
आगे जांच में एनसीबी को पता चला कि अब्बास लखानी के संबंध ज़ैद विलात्रा से हैं. इसके बाद एनसीबी की टीम ने जैद को पकड़ा. उसके पास से 9,55,750 रुपये, 2081 डॉलर, 180 पाउंड और 15 दिरहम बरामद किए गए.
जैद ने एनसीबी को बताया कि वो बांद्रा में एक रेस्तरां चलाता है. लॉकडाउन के बाद से उसकी कमाई नहीं हो रही थी. वो गांजे की विशेष क्वालिटी बर्ड की तस्करी में लिप्त रहा है. इसके जरिए उसकी मेन कमाई होती है.
उससे हुई पूछताछ के बाद बांद्रा निवासी बासित परिहार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. ये पता चला कि बासित के उस केस से संबंध है. जिसके बारे में प्रवर्तन निदेशालय ने जिक्र किया था. इसे लेकर आगे छानबीन चल रही है.