नई दिल्ली: सुशांत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए मुम्बई पहुंची एनसीबी की टीम ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों तस्कर मुम्बई में आयोजित होने वाली पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे, लेकिन इन तस्करों का सुशांत के मामले से किसी प्रकार का लिंक सामने नहीं आया है. एनसीबी की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर पूरे ड्रग्स रैकेट के बारे में जानकारी जुटा रही है.
पार्टियों में नशे की खेप पहुंचाने वाले अरेस्ट
एनसीबी के जोनल डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि मुम्बई पहुंचकर एनसीबी की टीम ड्रग तस्करों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्होंने ऐसे ड्रग तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जो मुंबई में आयोजित होने वाली पार्टियों में नशे की खेप को पहुंचाते हैं.
उन्हें पता चला कि करण अरोड़ा और ए. अब्बास मुंबई में आयोजित होने वाली कई पार्टियों में एक खास तरह का गांजा सप्लाई करते हैं. पार्टी में आने वाले कलाकारों के बीच ये गांजा काफी लोकप्रिय है. इस जानकारी पर एनसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान करण अरोड़ा और ए. अब्बास के रूप में की गई है.
विदेश से कूरियर के रास्ते आती थी ड्रग्स
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एनसीबी को बताया कि अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों की होने वाली पार्टियों में इस गांजे की काफी डिमांड रहती है. ये कई फ्लेवर में आती है. इसके तस्कर विदेश से डार्कनेट या बाकी तरीकों से इसकी खेप को कोरियर के माध्यम से मुम्बई भेजते हैं. यहां पर वो पकड़े गए.
दोनों आरोपियों की उम्र लगभग 20 वर्ष है. इनमें से एक आरोपी नशे का आदी है और इसी क्रम में वो तस्करी में लिप्त हो गया. इसकी खरीद के लिए वो सप्लाई चेन में शामिल हो गया. वहीं दूसरा आरोपी पहले से ही इस तस्करी में शामिल है. आरोपी इसी तरीके से विभिन्न कलाकारों को गांजे की सप्लाई करता है.
रिया चक्रवर्ती से नहीं मिला कनेक्शन
डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि ये दोनों ही तस्कर उसी तरीके से ड्रग्स की सप्लाई करते हैं. जैसा कि सुशांत के मामले में सामने आया है. हालांकि अभी तक की जांच में रिया चक्रवर्ती से उनका किसी प्रकार का कनेक्शन सामने नहीं आया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. ये जानने की कोशिश की जा रही है कि वो किन-किन लोगों को इस ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे.